करनाल: इंद्री में मटक माजरी के पास गढ़ी बीरबल रोड पर रेत से भरे ट्रॉले के नीचे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई. घायल को उपचार के लिए करनाल रेफर कर दिया गया. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के नीचे कुचले जाने से महिला के अंग सड़क पर बिखर गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जा रहा था. रास्ते में गढ़ी बीरबल रोड पर रेत से भरे एक बड़े ट्राले के साथ हुई टक्कर में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल हुए व्यक्ति का नाम अजय बताया जा रहा है जबकि उसकी पत्नी का नाम ममता बताया जा रहा है. ये दोनों नबियाबाद गुरुद्वारे में मजदूरी का काम करते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें- करनाल के काछवा रोड पर मरी हुई मुर्गियां मिलने से मचा हड़कंप
नबियाबाद गुरुद्वारे की सेविका ने बताया कि अजय गुरुद्वारे में राजमिस्त्री का काम कर रहा था और वह राजस्थान का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि ये दर्दनाक हादसा वजनी वाहनों की अधिक संख्या में सड़क पर चलने से हुआ है. उन्होंने इस सड़क पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगाने की मांग की है.
मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने कहा कि ट्रक के नीचे आने से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्राला चालक ट्राले को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर