ETV Bharat / state

आज का मंडी भाव: इन 3 सब्जियों का दाम हुआ शतक पार, नींबू उतरा थोड़ा नीचे

हमेशा की तरह इस बार भी गर्मी शुरू होते ही सब्जी के दाम आसमान पहुंचने लगे हैं. हरियाणा में 3 सब्जियां ऐसी हैं जिनका दाम शतक पार कर चुका है. वहीं फल भी धीरे-धीरे महंगे होने लगे हैं.

Vegetables Price in Haryana
हरियाणा मंडी भाव
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:09 AM IST

करनाल: हरियाणा में भिंडी का दाम शतक पार कर रहा है. भिंडी 100 रुपये किलो से भी महंगी मिल रही है. भिंडी का साथ दे रहा है टिंडा. टिंडे का दाम भी सौ के ऊपर पहुंच चुका है. दाम के मामले में शतक लगाने वाली तीसरी सब्जी है करेला. गर्मी आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं. खासकर बेमौसमी सब्जियों का रेट जबरदस्त उछाल मारता है क्योंकि गर्मी में इन सब्जियों की मात्रा कम हो जाती है और डिमांड काफी अधिक होती है.

करनाल सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, टमाटर और बैंगन की बात करें तो ये 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब बिक रहा है. शिमला मिर्च, टिंडा, भिंडी , मशरूम आम आदमी के बजट से बाहर है. शिमला मिर्च 90 रुपये में है, जिसमें कल से 10 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली है. वहीं टिंडा 110 प्रति किलोग्राम हो गया है. भिंडी व मशरूम 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है.

मशरूम में भी आज 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कल 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मशरूम मिल रही थी. गर्मी का राजा नींबू 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. हलांकि नींबू के दाम में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. दो दिन पहले नींबू 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. चुकंदर, पालक, मेथी, मटर और गाजर सस्ते हैं, जिनका दाम 10 रुपये प्रति किलो चल रहा है. लहसुन का ताजा भाव 90 रुपये प्रति किलो है. करेले के दाम भी आसमान को छू रहे हैं जो 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. करेले के दाम कल की तुलना में 10 रुपये बढ़ गये हैं.

गर्मी का असर फलों पर भी होने लगा है, जिनकी मार आम जन को झेलनी पड़ रही है. मौजूदा समय में केला 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केला कल की तुलना में 10 रुपये महंगा हो गया है. अनार के दाम भी 200 रुपये प्रति किलो हो चुका है. अनार का भाव फिलहाल स्थिर है. जो फल मार्केट में कम है उनकी डिमांड ज्यादा है.

मंडी में सेब 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. संतरा इस बीच थोड़ा सस्ता हुआ है जो 60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. चीकू के दाम काफी आसमान छू रहे हैं, जो 100 पर चल रहा है. अंगूर 80 रुपये, नारियल पानी 60 रुपये, पपीता 30 रुपये और फलों का राजा आम 140 के प्रति किलो के हिसाब से करनाल सब्जी मंडी में मिल रहा है.

करनाल: हरियाणा में भिंडी का दाम शतक पार कर रहा है. भिंडी 100 रुपये किलो से भी महंगी मिल रही है. भिंडी का साथ दे रहा है टिंडा. टिंडे का दाम भी सौ के ऊपर पहुंच चुका है. दाम के मामले में शतक लगाने वाली तीसरी सब्जी है करेला. गर्मी आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं. खासकर बेमौसमी सब्जियों का रेट जबरदस्त उछाल मारता है क्योंकि गर्मी में इन सब्जियों की मात्रा कम हो जाती है और डिमांड काफी अधिक होती है.

करनाल सब्जी मंडी में आज गाजर, खीरा, टमाटर और बैंगन की बात करें तो ये 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब बिक रहा है. शिमला मिर्च, टिंडा, भिंडी , मशरूम आम आदमी के बजट से बाहर है. शिमला मिर्च 90 रुपये में है, जिसमें कल से 10 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली है. वहीं टिंडा 110 प्रति किलोग्राम हो गया है. भिंडी व मशरूम 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है.

मशरूम में भी आज 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कल 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मशरूम मिल रही थी. गर्मी का राजा नींबू 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. हलांकि नींबू के दाम में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. दो दिन पहले नींबू 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. चुकंदर, पालक, मेथी, मटर और गाजर सस्ते हैं, जिनका दाम 10 रुपये प्रति किलो चल रहा है. लहसुन का ताजा भाव 90 रुपये प्रति किलो है. करेले के दाम भी आसमान को छू रहे हैं जो 100 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. करेले के दाम कल की तुलना में 10 रुपये बढ़ गये हैं.

गर्मी का असर फलों पर भी होने लगा है, जिनकी मार आम जन को झेलनी पड़ रही है. मौजूदा समय में केला 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केला कल की तुलना में 10 रुपये महंगा हो गया है. अनार के दाम भी 200 रुपये प्रति किलो हो चुका है. अनार का भाव फिलहाल स्थिर है. जो फल मार्केट में कम है उनकी डिमांड ज्यादा है.

मंडी में सेब 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. संतरा इस बीच थोड़ा सस्ता हुआ है जो 60 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. चीकू के दाम काफी आसमान छू रहे हैं, जो 100 पर चल रहा है. अंगूर 80 रुपये, नारियल पानी 60 रुपये, पपीता 30 रुपये और फलों का राजा आम 140 के प्रति किलो के हिसाब से करनाल सब्जी मंडी में मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.