ETV Bharat / state

हरियाणा में 40 रुपये तक सस्ती हुई ये सब्जियां, जानिए आज का मंडी भाव - करनाल सब्जी मंडी

हरियाणा में सब्जियों के भाव (Vegetable Prices in Haryana) में फिलहाल राहत की खबर है. कई सब्जियां पिछले दो-तीन दिन की तुलना में सस्ती हुई हैं. हलांकि बेमौसमी सब्जियों के दाम सौ रुपये के आस पास बने हुए हैं.

Vegetable prices in Haryana
हरियाणा में सब्जियों के भाव
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:41 AM IST

करनाल: हरियाणा में सब्जियों के दाम फिलहाल थोड़े कम हुए हैं. आज आलू दाम ₹5 रूपये प्रति किलो हैं तो वहीं बंद गोभी के दाम में ₹5 प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. आज बंद गोभी के दाम ₹10 प्रति किलो है. चुकंदर ₹20 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. खीरा, कद्दू, प्याज, मेथी, टमाटर, लौकी सहित इस सभी सब्जियों के दाम ₹30 प्रति किलो के हिसाब से हैं. हलांकि भिंडी, मशरूम और नींबू लगातार सौ रुपये या उसके आस पास बने हुए हैं.

करनाल की सब्जी मंडी में आज गाजर, कद्दू और बैंगन की बात करे तो ये सभी ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं. वहीं शिमला मिर्च आज ₹80 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. शिमला मिर्च में आज 40 रूपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. भिंडी, मशरूम के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं. ये दोनों सब्जियां ₹150 प्रति किलो के भाव से मिल रही हैं. इनके दाम कल की तुलना में ₹20 रुपये महंगा हो गया है.

नींबू 160 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. नींबू के दाम में भी ₹20 प्रति किलो की गिरावट कल की अपेक्षा आज हुई है. लहसुन ₹90 प्रति किलो मंडी में आज मिल रहा है. करेला 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से है. करेले के दाम में भी आज कल की अपेक्षा ₹20 की गिरावट दर्ज की गई है. हरी मिर्च के आज ₹80 प्रति किलो के हिसाब से दाम हैं.

अदरक ₹130 प्रति किलो के हिसाब से आज मंडी मे बिका है. अदरक के दाम में भी आज ₹20 प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. सब्जी मंडी में पालक व धनिया 15 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. मटर 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आज मंडी में मिल रही है. बताया जा रहा है कि मटर खत्म होने की कगार पर है इसलिए दाम ज्यादा हैं. अगर टिंडे की बात करें तो टिंडा आज मंडी में 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. इसके दाम में भी गिरावट हुई है.

हरियाणा में आज फलों के दाम भी जारी हो गए हैं, जिसमें रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में केला ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केले के दाम में भी आज 10 रुपये की गिरावट हुई है. अनार 230 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. मंडी में सेब ₹110 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. संतरे 70 रुपये प्रति किलो, चीकू ₹70 प्रति किलो, अंगूर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

करनाल: हरियाणा में सब्जियों के दाम फिलहाल थोड़े कम हुए हैं. आज आलू दाम ₹5 रूपये प्रति किलो हैं तो वहीं बंद गोभी के दाम में ₹5 प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. आज बंद गोभी के दाम ₹10 प्रति किलो है. चुकंदर ₹20 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. खीरा, कद्दू, प्याज, मेथी, टमाटर, लौकी सहित इस सभी सब्जियों के दाम ₹30 प्रति किलो के हिसाब से हैं. हलांकि भिंडी, मशरूम और नींबू लगातार सौ रुपये या उसके आस पास बने हुए हैं.

करनाल की सब्जी मंडी में आज गाजर, कद्दू और बैंगन की बात करे तो ये सभी ₹40 प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं. वहीं शिमला मिर्च आज ₹80 प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है. शिमला मिर्च में आज 40 रूपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. भिंडी, मशरूम के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं. ये दोनों सब्जियां ₹150 प्रति किलो के भाव से मिल रही हैं. इनके दाम कल की तुलना में ₹20 रुपये महंगा हो गया है.

नींबू 160 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. नींबू के दाम में भी ₹20 प्रति किलो की गिरावट कल की अपेक्षा आज हुई है. लहसुन ₹90 प्रति किलो मंडी में आज मिल रहा है. करेला 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से है. करेले के दाम में भी आज कल की अपेक्षा ₹20 की गिरावट दर्ज की गई है. हरी मिर्च के आज ₹80 प्रति किलो के हिसाब से दाम हैं.

अदरक ₹130 प्रति किलो के हिसाब से आज मंडी मे बिका है. अदरक के दाम में भी आज ₹20 प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. सब्जी मंडी में पालक व धनिया 15 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. मटर 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आज मंडी में मिल रही है. बताया जा रहा है कि मटर खत्म होने की कगार पर है इसलिए दाम ज्यादा हैं. अगर टिंडे की बात करें तो टिंडा आज मंडी में 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. इसके दाम में भी गिरावट हुई है.

हरियाणा में आज फलों के दाम भी जारी हो गए हैं, जिसमें रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में केला ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. केले के दाम में भी आज 10 रुपये की गिरावट हुई है. अनार 230 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. मंडी में सेब ₹110 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. संतरे 70 रुपये प्रति किलो, चीकू ₹70 प्रति किलो, अंगूर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.