ETV Bharat / state

करनाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, परेड की ली सलामी, हरियाणा पुलिस को प्रदान करेंगे राष्ट्रपति कलर - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. करनाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने उनका स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह ने मधुबन पुलिस अकादमी में हरियाणा पुलिस परेड की सलामी ली.

Amit shah
Amit shah
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:48 AM IST

करनाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. अमित शाह एक दिवसीय दौरे के तहत करनाल पहुंच चुके हैं. अमित शाह मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान करेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति कलर पुरस्कार देश की सेवा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में हरियाणा पुलिस की कड़ी मेहनत और समर्पण का भी एक प्रमाण है. इसके बाद अमित शाह हरियाणा पुलिस की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज मौजूद रहेंगे.

को-ऑपरेटिव सेक्टर की 5 योजनाओं की देंगे सौगात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय सहकारिता नीति का क्रियान्वयन करने के लिए हरियाणा द्वारा की गई विभिन्न पहलों के तहत को-ऑपरेटिव सेक्टर की 5 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. वो हरियाणा सहकारी निर्यात प्रतिष्ठान (को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस) का उद्घाटन करेंगे और हाउस में लगी हैफेड की प्रदर्शनी का दौरा भी करेंगे. इसके अलावा, सांझी डयेरी स्कीम का उद्घाटन, पानीपत सहकारी चीनी मिल, डाहर में एथेनॉल प्लांट तथा जिला रेवाड़ी के गांव बिदावास में सहकारी दुग्‍ध प्लांट का‌ शिलान्यास करेंगे.

इतना ही नहीं, अमित शाह इंटरनेट रेडियो-सहकारिता वाणी का भी शुभारंभ करेंगे. गृहमंत्री राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा हरियाणा की सहकारी संस्थानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे. अमित शाह करनाल और सोनीपत में भाजपा के बनाए गए शक्ति बूथों के प्रभारियों की मीटिंग लेंगे.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Haryana Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर 2500 पुलिसकर्मी तैनात, यहां जानिए शेड्यूल

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: अमित शाह के करनाल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यातायात में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि गृहमंत्री के दौरे के दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगभग 2500 पुलिसकर्मी और लगभग 40 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है.

करनाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. अमित शाह एक दिवसीय दौरे के तहत करनाल पहुंच चुके हैं. अमित शाह मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान करेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति कलर पुरस्कार देश की सेवा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में हरियाणा पुलिस की कड़ी मेहनत और समर्पण का भी एक प्रमाण है. इसके बाद अमित शाह हरियाणा पुलिस की कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज मौजूद रहेंगे.

को-ऑपरेटिव सेक्टर की 5 योजनाओं की देंगे सौगात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय सहकारिता नीति का क्रियान्वयन करने के लिए हरियाणा द्वारा की गई विभिन्न पहलों के तहत को-ऑपरेटिव सेक्टर की 5 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. वो हरियाणा सहकारी निर्यात प्रतिष्ठान (को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस) का उद्घाटन करेंगे और हाउस में लगी हैफेड की प्रदर्शनी का दौरा भी करेंगे. इसके अलावा, सांझी डयेरी स्कीम का उद्घाटन, पानीपत सहकारी चीनी मिल, डाहर में एथेनॉल प्लांट तथा जिला रेवाड़ी के गांव बिदावास में सहकारी दुग्‍ध प्लांट का‌ शिलान्यास करेंगे.

इतना ही नहीं, अमित शाह इंटरनेट रेडियो-सहकारिता वाणी का भी शुभारंभ करेंगे. गृहमंत्री राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा हरियाणा की सहकारी संस्थानों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे. अमित शाह करनाल और सोनीपत में भाजपा के बनाए गए शक्ति बूथों के प्रभारियों की मीटिंग लेंगे.

ये भी पढ़ें- Amit Shah Haryana Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे को लेकर 2500 पुलिसकर्मी तैनात, यहां जानिए शेड्यूल

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: अमित शाह के करनाल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यातायात में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि गृहमंत्री के दौरे के दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगभग 2500 पुलिसकर्मी और लगभग 40 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.