करनाल: देर रात करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चलती कार में धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार सवार गंभीर रूप से झुलग गया. वहीं कार के पास से गुजर रहा बाइक सवार भी धमाके की चपेट में आग गया.
कार में हुए धमाके की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात करीब 11 बजे की है. करनाल सेक्टर 8 का रहने वाला एक युवक आई-20 कार में सवार होकर तरावड़ी की ओर जा रहा था. हाईवे पर कुछ दूर चलते ही अचानक कार की सीएनजी गैस किट में आग लग गई और देखते ही देखते उसमें धमाका हो गया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने कुचला, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
धमाका इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार युवक झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक भी कार के पास से गुजर रहा था वो भी इस हादसे की चपेट में आ कर घायल हो गया. शुरुआती जांच में यही माना जा रहा कि ये हादसा कार में लगी सीएनजी किट से गैस लीक होने से हुआ है. फिलहाल सेक्टर-13 पुलिस इस घटना के कारण की जांच कर रही है.