ETV Bharat / state

करनाल में दो दिन के अंदर दो पटवारी गिरफ्तार, अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप

राज्य चौकसी ब्यूरो करनाल (State Vigilance Bureau Karnal) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले दो दिन में दो पटवारियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों पटवारी 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे, जिन्हें 5 लाख लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.

State Vigilance Bureau Karnal
करनाल में दो पटवारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 7:52 AM IST

करनाल में दो दिन के अंदर दो पटवारी गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा में आये दिन घूसखोरी के बड़े मामलों का पर्दाफाश हो रहा है, जिसमें कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं. ऐसी ही एक कार्रवाई में दो दिन के अंदर दो पटवारियों को अरेस्ट किया गया है. राज्य चौकसी ब्यूरो करनाल की टीम ने 18 तारीख को एक पटवारी को गिरफ्तार के रिमांड पर लिया था. उसकी पूछताछ के आधार पर दूसरे पटवारी को भी रविवार को अरेस्ट कर लिया गया.

राज्य चौकसी ब्यूरो करनाल टीम इंचार्ज सचिन ने बताया कि मामला भूमि अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है. हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (हुडा) विभाग ने जमीन का अधिग्रहण किया था. इस जमीन के लिए मालिक को मुआवजा मिलना था. इसी मुआवजे को दिलाने के नाम पर हिसार के हुडा विभाग में कार्यरत पटवारी शिव कुमार रिश्वत की मांग कर रहा था. अधिग्रहण में बकाया मुआवजा राशि देने के बदले में वो 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

जमीन मालिक ने इसकी शिकायत राज्य चौकसी ब्यूरो से की. जिसके बाद ब्यूरो ने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पटवारी शिव कुमार को रंगे हाथ 18 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया गया. रिमांड में पूछताछ के बाद कई और लोगों के इसमें शामिल होने की जानकारी मिली. इसी पर आगे की कार्रवाई करते हुए शिव कुमार के एक अन्य सहयोगी अशोक पटवारी को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. अशोक भूमि अधिग्रहण विभाग पंचकूला में तैनात है.

राज्य चौकसी ब्यूरो इंचार्ज ने बताया कि इस मामले के तार अभी कई और लोगों से जुड़े हो सकते हैं. इसकी छानबीन की जा रही है. घूसखोरी के इस खेल में कौन कौन जुड़े हैं, इसकी गहनता से जांच की जा रही है. जो भी इसमें शामिल हैं उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- कैथल में रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, स्टेट विजिलेंस पंचकूला ने की कार्रवाई

करनाल में दो दिन के अंदर दो पटवारी गिरफ्तार

करनाल: हरियाणा में आये दिन घूसखोरी के बड़े मामलों का पर्दाफाश हो रहा है, जिसमें कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं. ऐसी ही एक कार्रवाई में दो दिन के अंदर दो पटवारियों को अरेस्ट किया गया है. राज्य चौकसी ब्यूरो करनाल की टीम ने 18 तारीख को एक पटवारी को गिरफ्तार के रिमांड पर लिया था. उसकी पूछताछ के आधार पर दूसरे पटवारी को भी रविवार को अरेस्ट कर लिया गया.

राज्य चौकसी ब्यूरो करनाल टीम इंचार्ज सचिन ने बताया कि मामला भूमि अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है. हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (हुडा) विभाग ने जमीन का अधिग्रहण किया था. इस जमीन के लिए मालिक को मुआवजा मिलना था. इसी मुआवजे को दिलाने के नाम पर हिसार के हुडा विभाग में कार्यरत पटवारी शिव कुमार रिश्वत की मांग कर रहा था. अधिग्रहण में बकाया मुआवजा राशि देने के बदले में वो 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

जमीन मालिक ने इसकी शिकायत राज्य चौकसी ब्यूरो से की. जिसके बाद ब्यूरो ने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पटवारी शिव कुमार को रंगे हाथ 18 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट में पेश करके 2 दिन की रिमांड पर लिया गया. रिमांड में पूछताछ के बाद कई और लोगों के इसमें शामिल होने की जानकारी मिली. इसी पर आगे की कार्रवाई करते हुए शिव कुमार के एक अन्य सहयोगी अशोक पटवारी को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. अशोक भूमि अधिग्रहण विभाग पंचकूला में तैनात है.

राज्य चौकसी ब्यूरो इंचार्ज ने बताया कि इस मामले के तार अभी कई और लोगों से जुड़े हो सकते हैं. इसकी छानबीन की जा रही है. घूसखोरी के इस खेल में कौन कौन जुड़े हैं, इसकी गहनता से जांच की जा रही है. जो भी इसमें शामिल हैं उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- कैथल में रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, स्टेट विजिलेंस पंचकूला ने की कार्रवाई

Last Updated : Mar 20, 2023, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.