करनाल: देर रात करनाल-यमुनानगर रोड पर बने नए बस स्टैंड के पास तो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिस सड़क हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस ने ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:गोहाना-सफीदों रोड पर टकराई तीन कार, कोई हताहत नहीं
जानकारी के मुताबिक पेप्सी से भरा हुआ एक ट्रक जो पानीपत से यमुनानगर की तरफ जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ से प्लाईवुड से लोडेड ट्रक यमुनानगर की तरफ से आ रहा था. प्लाईवुड ट्रक चालक नशे की हालत में था और गलत साइड ड्राइव कर रहा था. गलत साइड ड्राइविंग करने की वजह से दोनों ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में पेप्सी से भरे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और पेप्सी ट्रक का सामान सारा सड़क पर बिखर गया. सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने आकर मौके को संभालते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीं शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भेजा. हादसे के बाद मौके से प्लाईवुड ट्रक का चालक फरार हो गया है. जिसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: ट्रैक्टर ओवर टेक करते समय कार चालक ने दो मजदूरों को कुचला, एक की मौत दूसरा गंभीर
करनाल-यमुनानगर स्टेट हाईवे के विस्तारीकरण का काम पिछले काफी लंबे समय से चल रहा है. इस सड़क पर वाहनों का आवागमन बहुत ज्यादा है.अभी तक सड़क की सही व्यवस्था ना होने के कारण यहां पर निरंतर सड़क हादसों का अंबार लगा हुआ है.