ETV Bharat / state

करनाल के भादसों गांव में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में लगाई सेंध, सोना, चांदी और नकदी गायब - चोरी भादसों गांव करनाल

करनाल की इंद्री विधानसभा के भादसों गांव में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर हाथ साफ किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

thief jewelers shop Bhadson village
thief jewelers shop Bhadson village
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 6:09 PM IST

करनाल: भादसों गांव के पास ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोर दुकान का ताला तोड़कर सोना, चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. चोर दुकान में रखी तिजोरी को लेकर फरार हो गए. चुराई गई तिजोरी घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर मिली.

करनाल के इंद्री हलके के गांव भादसो के बस अड्डे पर स्थित ज्वलर्स की दुकान पर लूट की ये वारदात हुई है. दुकान ताला तोड़कर चोरों ने करीब 58 लाख रुपये की चोरी को घटना को अंजाम दिया. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

करनाल के भादसों गांव में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में लगाई सेंध

ये भी पढ़ें- सवाल करने पर फरीदाबाद मेयर पर भड़के थे SDO साहब, अब जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

दुकान के मालिक प्रवीन का कहना है कि उसकी दुकान में करीब 800 ग्राम सोना, 25 किलोग्राम चांदी और डेढ़ लाख रुपये की नकदी थी. जिन्हे चोर ले गए हैं. प्रवीण ने बताया कि उसकी करीब 20 साल से गांव के अड्डे पर दुकान है. इस मामले में इंद्री थाना प्रभारी ने बाइट देने से इंकार कर दिया है.

करनाल: भादसों गांव के पास ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोर दुकान का ताला तोड़कर सोना, चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. चोर दुकान में रखी तिजोरी को लेकर फरार हो गए. चुराई गई तिजोरी घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर मिली.

करनाल के इंद्री हलके के गांव भादसो के बस अड्डे पर स्थित ज्वलर्स की दुकान पर लूट की ये वारदात हुई है. दुकान ताला तोड़कर चोरों ने करीब 58 लाख रुपये की चोरी को घटना को अंजाम दिया. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

करनाल के भादसों गांव में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में लगाई सेंध

ये भी पढ़ें- सवाल करने पर फरीदाबाद मेयर पर भड़के थे SDO साहब, अब जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

दुकान के मालिक प्रवीन का कहना है कि उसकी दुकान में करीब 800 ग्राम सोना, 25 किलोग्राम चांदी और डेढ़ लाख रुपये की नकदी थी. जिन्हे चोर ले गए हैं. प्रवीण ने बताया कि उसकी करीब 20 साल से गांव के अड्डे पर दुकान है. इस मामले में इंद्री थाना प्रभारी ने बाइट देने से इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.