ETV Bharat / state

करनाल: चोरों ने शहीद परगट सिंह के घर लगाई सेंध, मेडल और नकदी लेकर फरार - रंभा गांव करनाल चोरी

रंभा गांव में शहीद परगट सिंह के घर चोरों ने सेंध लगा दी. चोर शहीद के मेडल और नकदी लेकर फरार हो गए.

thieves burglarized karnal
thieves burglarized karnal
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:25 AM IST

करनाल: रम्बा गांव में शहीद परगट सिंह के घर में चोरों सेंध लगा दी. चोर शहीद के मेडल और नकदी लेकर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

गांव रंबा में चोर शहीद प्रगट सिंह के घर का ताला तोड़कर मेडल और नकदी चोरी करके ले गए. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उनकी पत्नी रमनदीप कौर ने बताया कि मैं अपने घर असंध रह रही हूं. कभी-कभी गांव रंबा में साफ सफाई करने आ जाती हूं.

ये भी पढ़ें- पलवल: बिजली चोरी करने वालों पर विभाग की कार्रवाई, किया 14 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना

रमनदीप कौर एक सप्ताह पहले यहां साफ सफाई करके गई थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को फिर आई तो देखा कि बाहर वाला मेन गेट ठीक था और अंदर दो दरवाजों के ताले टूटे थे. जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा था. अलमारी में शहीद प्रगट सिंह के मेडल, 2 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी रखे थे. इसके अलावा चोर सिलेंडर भी चुरा कर ले गए.

करनाल: रम्बा गांव में शहीद परगट सिंह के घर में चोरों सेंध लगा दी. चोर शहीद के मेडल और नकदी लेकर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

गांव रंबा में चोर शहीद प्रगट सिंह के घर का ताला तोड़कर मेडल और नकदी चोरी करके ले गए. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उनकी पत्नी रमनदीप कौर ने बताया कि मैं अपने घर असंध रह रही हूं. कभी-कभी गांव रंबा में साफ सफाई करने आ जाती हूं.

ये भी पढ़ें- पलवल: बिजली चोरी करने वालों पर विभाग की कार्रवाई, किया 14 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना

रमनदीप कौर एक सप्ताह पहले यहां साफ सफाई करके गई थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को फिर आई तो देखा कि बाहर वाला मेन गेट ठीक था और अंदर दो दरवाजों के ताले टूटे थे. जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा था. अलमारी में शहीद प्रगट सिंह के मेडल, 2 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी रखे थे. इसके अलावा चोर सिलेंडर भी चुरा कर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.