करनाल: करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने शातिर चोर जयकुमार के पास से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 20 लाख रुपये के हीरे, सोना व चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है. जयकुमार मूलत उत्तर प्रदेश में गोरखपुर का रहने वाला है और यहां करनाल में सेक्टर 12 के पार्क में रहता था और निर्मल कुटिया में खाना खाता था. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने कैश व महंगे परफ्यूम बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें : करनाल: पुलिस के हत्थे चढ़ीं दो शातिर चोर बहनें, 57 हजार रुपए बरामद
पुलिस ने आरोपी को 21 मई को गांव मरगैन के पास से एक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने पुलिस थाना सिविल लाइन करनाल, थाना शहर व थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से चोरी की 5 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुुआ कि आरोपी करीब 12 साल की उम्र में ही अपने घर से भागकर करनाल आ गया था.
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नकदी व कीमती जेवरात चोरी करने के बाद गंदे नाले में छुपा देता था या किसी सुनसान जगह पर गड्ढा खोदकर दबा देता था. आरोपी ने बताया कि उसका मकसद करनाल में जमीन खरीदकर खुद का आलिशान घर बनाना था. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के दौरान करीब 13 मामले दर्ज हैं. जिनमें चोरी, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के गंभीर केस भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : बिजली की रफ्तार से करते थे ट्रांसफार्मर चोरी, 200 वारदातें की कबूल
आरोपी के कब्जे से तीन मामलों में करीब एक करोड़ से अधिक के हीरे, सोने, चांदी के जेवरात व नकदी बरामद की जा चुकी है. पुलिस अभी दो और मामलों में आरोपी से पूछताछ करेगी, जिससे इन मामलों में चोरी हुए लाखों रुपये के जेवरात व नकदी बरामद की जा सके. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सिविल लाइन पुलिस थाना करनाल इलाके से भरत सचदेवा के घर से 9 मई से 13 मई के दरमियान लाखों रुपये नकद व लाखों रुपये की कीमत के जेवरात चोरी किए थे.
इस मामले में आरोपी से पुलिस ने 80 लाख रुपये की कीमत के हीरे, सोने व चांदी के जेवरात व लाखों रुपये कैश बरामद किए हैं. वहीं थाना सेक्टर-32/33 इलाके में रोहित गुप्ता के मकान से आरोपी ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी किए थे. पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लाख रुपये की कीमत के हीरे, सोने व चांदी के जेवरात व 1.47 लाख रुपये की नकदी बरामद की जा चुकी है. वहीं एक अन्य मामले में आरोपी ने सरदार स्वर्ण सिंह के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें : करनाल पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले और पर्स स्नेचिंग करने वाले दो युवकों को पकड़ा
पुलिस ने इस वारदात में 15 हजार रुपये कीमत के दो परफ्यूम, एक मोबाइल फोन व नकदी बरामद की थी. इसी थाना इलाके में एक अन्य चोरी की वारदात में आरोपी ने सुभाष सिंगला के मकान से जेवरात और नकदी चोरी की थी. इस मामले में चोरीशुदा सामान को बरामद किया जाना बकाया है. थाना शहर करनाल के इलाके में आरोपी ने रोहित कुमार के मकान में भी चोरी की वारदात करना कबूल किया है. इस मामले में भी चोरी का सामान अभी बरामद नहीं हुआ है. इन मामलों में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.