करनाल: सीएम सिटी करनाल में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर के सेक्टर-5 स्थित ज्वैलर के घर से चोरों ने करीब 40 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े और डीवीआर को अपने साथ ले गए. मकान मालिक अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया हुआ था. पीछे से चोर घर में घुसकर सोना व नकदी चुरा ले गए.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किशोर नागलपाल ने बताया कि राजीव वैद्य की सराफा बाजार में दुकान है. वह अपने परिवार के साथ शादी में गए हुए थे. पीछे से चोरों ने घर में गए और करीब 4 लाख रुपए की नकदी व 600 ग्राम सोना चोरी कर ले गए. शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है.
आए दिन घटनाएं हो रही. जिससे लोगों में डर का माहौल है. नागपाल ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए. राजीव वैद्य ने बताया कि वह 21 अप्रैल को पंचकूला में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे. रविवार को जैसे ही वह घर पहुंचे तो दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था. अंदर गए तो मेन डोर का शीशा तोड़ रखा था.
ये भी पढ़ें: व्यक्ति से मारपीट कर आंखों में मिर्च डाली, 2 लाख रुपये लूटकर फरार हुए तीन बदमाश
सभी अलमारियों के लॉक भी टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था. तब उन्हें शक हुआ चोरी हुई है. राजीव वैद्य ने बताया कि चोर उनके घर से करीब 4 लाख कैश व 600 ग्राम सोना चोरी करके ले गए है. सोने व केश सहित कुल 40 लाख चोरी हुई है. चोरों ने सबूत मिटाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी व कैमरे भी तोड़ डाले और डीवीआर को अपने साथ ले गए.