करनाल: सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर सामने आया है, जहां कुछ बदमाश मदद करने का झांसा देकर कार डीलर से उसकी थार गाड़ी लेकर फरार हो गए. दरअसल, थार गाड़ी के मालिक का टोल प्लाजा के पास पिकअप गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था. आरोपी युवक मदद करने व पुलिस थाने चलकर रिपोर्ट दर्ज कराने के बहाने थार गाड़ी में बैठ गए थे और फिर बाद में उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर मधुबन पुलिस थाना करनाल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित रिहाईसुदीन ने बताया कि वह केरल का रहने वाला है. वह गाड़ी की सेल परचेज का काम करता है. मंगलवार को ही वह पंजाब से थार गाड़ी खरीद कर लाया था. जिससे वह पंजाब से दिल्ली जा रहा था. मंगलवार देर रात करीब 12 बजे जब वह घरौंडा का बसताड़ा टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी का राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप गाड़ी के साथ एक्सीडेंट हो गया, पिकअप में सब्जियां भरी हुई थी.
पढ़ें : पानीपत में महिला चोर गिरोह सक्रिय, ज्वेलर्स को ऐसे बनाती हैं निशाना, देखें वीडियो
करनाल में सड़क दुर्घटना के बाद उसकी और पिकअप चालक में बहस हो गई. इस दौरान तीन युवक वहां आए और उन्होंने उनका झगड़ा बंद करा दिया. इन युवकों ने दोनों से समझौता करने के लिए थाने चलने की बात कही और तीनों युवक थार गाड़ी में सवार हो गए. एक युवक थार चालक की साइड वाली सीट पर बैठ गया. जब थार चालक को एहसास हुआ कि युवक उसे पुलिस थाने ले जाने की बजाय किसी गांव के एरिया में ले जा रहे हैं तो वह डर गया और मौका देखकर गाड़ी से कूद गया.
तीनों युवक थार को लेकर फरार हो गए. पीड़ित रिहाईसुदीन ने पुलिस को बताया कि यह वारदात रात के करीब एक से दो बजे के आस पास की है. पीड़ित व्यक्ति ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही करनाल सीआईए पुलिस टीम और मधुबन पुलिस थाना करनाल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया, जिससे थार गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था.
पढ़ें : हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, राज्य सरकार को HC ने दिए ये आदेश
इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिसकर्मी संदीप ने बताया कि पीड़ित थार चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है. वहीं जिस एरिया से बदमाश गाड़ी लेकर भागे हैं, उसकी तलाश में पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.