करनाल: हिंदू पंचांग के अनुसार 15 जून को सूर्य देव बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं. 15 जून को सूर्य के गोचर का समय सुबह 6:17 बजे है. इस राशि में सूर्य देव 1 महीने यानि 16 जुलाई तक विराजमान रहेंगे. मिथुन राशि से निकलकर वो 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य और ग्रहों की राशि परिवर्तन के आधार पर ही सभी राशियों के शुभ व अशुभ का अनुमान लगाया जाता है.
करनाल के पंडित विश्वनाथ ने बताया कि सूर्य देव को ब्रम्हांड के सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना प्रत्येक राशि पर प्रभाव डालता है. ये प्रभाव किसी राशि वालों के लिए शुभ हो सकता है तो कुछ के लिए ये अशुभ माना जाता है. सूर्य के ग्रह परिवर्तन से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर लोगों को सचेत रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Yogini Ekadashi 2023 : ये है पूजा विधि और व्रत के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां
- मेष राशि- इस राशि के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा होगा. इस राशि के जो लोग व्यापार और नौकरी करते हैं उनको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. रिश्ते बेहतर होंगे और आपस में परिवार मे प्यार बना रहेगा.
- वृषभ- आर्थिक बोझ बढ़ने वाला है. पहले से ज्यादा खर्चे बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी लोगों के लिए यह अच्छा रहेगा. नौकरी करने वालों के लिए भी सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन में खुशियां आयेंगी.
- मिथुन- सूर्यदेव मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए मिथुन राशि पर सूर्य देव के राशि परिवर्तन का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. सूर्य देव मिथुन राशि में 1 महीने तक विराजमान रहेंगे. इस दौरान ज्यादा गुस्सा भी आ सकता है. आर्थिक तौर पर काफी मजबूती मिलेगी. जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए काफी अच्छा समय रहेगा. स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा. परिवार में मतभेद बढ़ सकते हैं.
- कर्क- सूर्य के राशि परिवर्तन के चलते इस राशि के लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूत होने की जरूरत है. इस दौरान आपके खर्चे ज्यादा बढ़ जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा. व्यापार और नौकरी से संबंधित काम को लेकर विदेश की यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
- सिंह- सूर्य के राशि परिवर्तन से इस राशि के लोगों को उनके कार्य क्षेत्र में काफी उन्नति मिलेगी. उनका आगे का समय काफी अच्छा रहेगा. पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी जो चिंताएं हैं वो भी दूर होंगी. रिश्तों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
- कन्या- सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश करने के चलते इस राशि के लोगों का समय पहले से ज्यादा अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझना पड़ सकता है लेकिन के कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी.
- तुला- आर्थिक मामलों में ध्यान रखने की जरूरत है. व्यापारी लोगों को उनके व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. प्रेमी-प्रेमिका के लिए समय काफी अच्छा होगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा.
- वृश्चिक- इस राशि के लोगों को वित्तीय मामलों में नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. स्वास्थ्य संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 1 महीने के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है. व्यापारी लोगों को अपने काम पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
- धनु- किसी को पैसा उधार देने से बचना चाहिए. दाम्पत्य जीवन में मतभेद पैदा हो सकता है. अपने व्यापारी पार्टनर के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.
- मकर- वित्तीय कामों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इन दिनों के दौरान अपनी नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो यहां पर कदम कदम भी हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है.
- कुंभ- आर्थिक तौर पर काफी मजबूती मिलने वाली है. अपने कामों में निवेश कर सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. पति पत्नी को अपने रिश्ते को प्रेम पूर्वक चलाने के लिए संभलकर रहना होगा.
- मीन- अगर निवेश करना चाहते हैं तो समझदारी व सूझ बूज से काम करें, व्यापार या नौकरी करने वाले लोगों को पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें- 59 सालों के बाद शुभ ग्रह बृहस्पति पृथ्वी के इतने करीब, ये राशियां रहें सावधान व जानिए वैज्ञानिक आधार