करनाल: प्रेदश में किसानों पराली की समस्या से निजात पाने के लिए अपनी ओर से कोशिश शुरु कर दी हैं. करनाल के एक किसान ने पराली से निपटने के लिए सुपर सीडर मशीन का इस्तेमाल किया है.
पंजाब से किराए पर लाया मशीन
किसान ने बताया कि वो सुपर सीडर मशीन को पंजाब के किसान से किराए पर लाया है. किसान के अनुसार सुपर सीडर मशीन पराली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर खेत की मिट्टी में मिला देती है. उन्होंने बताया कि अनेक खुबियों वाली सुपर सीडर मशीन के जरिए किसान धान की पराली को खाद के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.
'वरदान साबित हो सकती है मशीन'
वहीं अन्य किसानों का कहना है कि सुपर सीडर मशीन के इस्तेमाल से पराली को जलाने की समस्या से निजात मिलेंगी. साथ ही किसानों को सरकारी कार्रवाई से भी छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश से तापमान में आई गिरावट, दिखा घना कोहरा
गेहूं के खेत में फायदेमंद है पराली
किसानों का कहना है कि पराली से बना खाद्द गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही सुपर सीडर मशीन से गेहूं की फसल की बिजाई भी आसानी से हो जाती है.
किसानों ने की सब्सिडी की मांग
किसानों के अनुसार इसकी मशीन की कीमत ढ़ाई लाख रुपये है और हम लोगों के लिए इस मशीन को खरीदना मुश्किल है. किसानों ने सरकार से मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी की मांग करते हुए कहा है कि सुपर सीडर मशीन के इस्तेमाल से प्रदेश के सभी किसानों को पराली की समस्या को निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ें:अजंता जैसी कलाकारी के लिए मशहूर थी इमारत, आज धूल में मिलती जा रही ये धरोहर