ETV Bharat / state

सुपर सीडर मशीन दिला रही पराली की समस्या से निजात, जानें इसकी खूबियां - पराली की समस्या से निजात दी ला रही है सुपर सीडर मशीन

करनाल में किसानों ने पराली की समस्या से निजात पाने के लिए सुपर सीडर मशीन का इस्तेमाल कर खेत में खाद के रूप में किया प्रयोग.

super seeder machine brought out problem of stubble
'सुपर सीडर मशीन' से खेत की पराली को काटता किसान
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 4:59 PM IST

करनाल: प्रेदश में किसानों पराली की समस्या से निजात पाने के लिए अपनी ओर से कोशिश शुरु कर दी हैं. करनाल के एक किसान ने पराली से निपटने के लिए सुपर सीडर मशीन का इस्तेमाल किया है.

पंजाब से किराए पर लाया मशीन
किसान ने बताया कि वो सुपर सीडर मशीन को पंजाब के किसान से किराए पर लाया है. किसान के अनुसार सुपर सीडर मशीन पराली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर खेत की मिट्टी में मिला देती है. उन्होंने बताया कि अनेक खुबियों वाली सुपर सीडर मशीन के जरिए किसान धान की पराली को खाद के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.

'सुपर सीडर मशीन' दिला रही पराली की समस्या से निजात

'वरदान साबित हो सकती है मशीन'
वहीं अन्य किसानों का कहना है कि सुपर सीडर मशीन के इस्तेमाल से पराली को जलाने की समस्या से निजात मिलेंगी. साथ ही किसानों को सरकारी कार्रवाई से भी छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश से तापमान में आई गिरावट, दिखा घना कोहरा

गेहूं के खेत में फायदेमंद है पराली
किसानों का कहना है कि पराली से बना खाद्द गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही सुपर सीडर मशीन से गेहूं की फसल की बिजाई भी आसानी से हो जाती है.

किसानों ने की सब्सिडी की मांग
किसानों के अनुसार इसकी मशीन की कीमत ढ़ाई लाख रुपये है और हम लोगों के लिए इस मशीन को खरीदना मुश्किल है. किसानों ने सरकार से मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी की मांग करते हुए कहा है कि सुपर सीडर मशीन के इस्तेमाल से प्रदेश के सभी किसानों को पराली की समस्या को निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें:अजंता जैसी कलाकारी के लिए मशहूर थी इमारत, आज धूल में मिलती जा रही ये धरोहर

करनाल: प्रेदश में किसानों पराली की समस्या से निजात पाने के लिए अपनी ओर से कोशिश शुरु कर दी हैं. करनाल के एक किसान ने पराली से निपटने के लिए सुपर सीडर मशीन का इस्तेमाल किया है.

पंजाब से किराए पर लाया मशीन
किसान ने बताया कि वो सुपर सीडर मशीन को पंजाब के किसान से किराए पर लाया है. किसान के अनुसार सुपर सीडर मशीन पराली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर खेत की मिट्टी में मिला देती है. उन्होंने बताया कि अनेक खुबियों वाली सुपर सीडर मशीन के जरिए किसान धान की पराली को खाद के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.

'सुपर सीडर मशीन' दिला रही पराली की समस्या से निजात

'वरदान साबित हो सकती है मशीन'
वहीं अन्य किसानों का कहना है कि सुपर सीडर मशीन के इस्तेमाल से पराली को जलाने की समस्या से निजात मिलेंगी. साथ ही किसानों को सरकारी कार्रवाई से भी छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश से तापमान में आई गिरावट, दिखा घना कोहरा

गेहूं के खेत में फायदेमंद है पराली
किसानों का कहना है कि पराली से बना खाद्द गेहूं की फसल के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही सुपर सीडर मशीन से गेहूं की फसल की बिजाई भी आसानी से हो जाती है.

किसानों ने की सब्सिडी की मांग
किसानों के अनुसार इसकी मशीन की कीमत ढ़ाई लाख रुपये है और हम लोगों के लिए इस मशीन को खरीदना मुश्किल है. किसानों ने सरकार से मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी की मांग करते हुए कहा है कि सुपर सीडर मशीन के इस्तेमाल से प्रदेश के सभी किसानों को पराली की समस्या को निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें:अजंता जैसी कलाकारी के लिए मशहूर थी इमारत, आज धूल में मिलती जा रही ये धरोहर

Intro:सुपर सीडर किसानो के लिए हो सकता है वरदान साबित , दे सकता है किसानों को पराली की समस्या से मुक्ति ,जुर्मानो और मुकदमो का शिकार हो रहे किसानो को अब नहीं जलानी पड़ेगी पराली ,अनेक खुबियों वाली सुपर सीडर मशीन के जरिए जहां किसान धान की पराली को खाद के रूप में प्रयोग कर पाएंगे, वहीं साथ ही साथ गेहूं की बिजाई भी कर सकेंगे। 

Body:गेहूं की बिजाई की जल्दी में गफलत में धान की पराली जलाने वाले किसान जो भारी भरकम जुर्माने और मुकदमों का शिकार हो रहे हैं, उनके लिए सुपर सीडर एक राहत की सांस देने वाला है. अनेक खुबियों वाली इस सुपर सीडर मशीन के जरिए जहां किसान धान की पराली को खाद के रूप में प्रयोग कर पाएंगे, वहीं साथ ही साथ गेहूं की बिजाई भी कर सकेंगे. यानि आम के आम और गुठलियों के भी दाम.

तरावडी का प्रगतिशील किसान अमित बंसल यह सुपर सीडर पंजाब से  किराए पर लेकर आया हूँ वैसे तो इसकी कीमत ढाई लाख रुपए है !  उसने बताया कि सुपर सीडर मशीन से एक ही समय में धान के अवशेष को जमीन में काफी नीचे गाड़ा जा सकता है और इसके साथ ही गेहूं की बिजाई भी की जा सकती है ! उन्होंने कहा की सुपर सीडर बहुत फायदा है गेंहू की बिजाई के समय  खेत की  बार बार  जुताई करने की जरूरत नहीं पड़ती ! धान के खेत में एक बार की जुताई में गेंहू की बिजाई की जाती जिससे किसान का समय और पैसे की बचत होती है !
Conclusion:हालांकि सुपर सीडर अभी महंगा है और किसानों की मांग है कि सरकार इस मशीन के लिए किसानों को सबसीडी दे, ताकि किसान इसे खरीद सकें. ऐसे में अगर किसान चाहें तो सुपर सीडर का प्रयोग करके पराली न जलाकर अपनी जमीन की उर्वरा शक्ति को  बचा सकेंगे । जिससे गेंहू की फसल में यूरिया भी कम मात्रा में डालना पड़ेगा !

बाईट -3 - किसान - सुच्चा सिंह 
बाईट -4 - किसान - निर्मल सिंह 
बाईट -5 - प्रगतिशील किसान - बंसल अमित 
बाईट -6- उप निदेशक कृषि विभाग करनाल - आदित्या डबास 
walk through
Last Updated : Dec 15, 2019, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.