करनाल करण विहार कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सातवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली. खबर है कि सुबह स्कूल जाने से पहले छात्र की उसकी मां के साथ बहस हो गई थी. जिससे नाराज छात्र ने आत्महत्या कर ली. नाबालिग छात्र दो बहनों का इकलौता भाई था. परिजनों ने बताया कि स्कूल जाने से पहले किसी बात को लेकर उसकी मां के साथ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद वो स्कूल ड्रेस में स्कूल के लिए अपनी साइकिल पर निकल गया.
बताया जा रहा है कि स्कूल जाने की जगह छात्र यमुना नहर पर पहुंच गया और एक साइड में साइकिल खड़ी कर दी. इसके बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर उसे कब्जे में लिया. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. परिजनों ने बताया कि मृतक अरमान की उम्र 13 साल थी. वो निजी स्कूल में 7वीं कक्षा का विद्यार्थी था.
सुबह अरमान की मां ने जब उसे स्कूल जाने के लिए कहा तो इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद अरमान साइकिल पर सवार होकर स्कूल के लिए निकल गया. स्कूल की जगह वो शेखपुरा गांव के पास यमुना नहर पर चला आया और वहां आत्महत्या कर ली. इस दौरान पास से निजी स्कूल की बस गुजर रही थी. बस चालक ने अरमान को आत्महत्या कर देख लिया. उसने अरमान को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन देखते ही देखते अरमान पानी में बह गया.
इसके बाद आनन-फानन में स्कूल बस ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर गोताखोरों की टीम को बुलाया और शव को बाहर निकला. अरमान के चचेरे भाई ने बताया कि अरमान के पिता पिछले 7 साल से विदेश में हैं. पहले वो दुबई में काम करते थे. अब वो पुर्तगाल में हैं. अरमान अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था. इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. मां और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
सेक्टर 32-33 थाना से जांच अधिकारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि ये जांच का विषय है कि नाबालिग बच्चे की मां के साथ ऐसी क्या कहासुनी हुई. जिस कारण से बच्चों ने ऐसा कदम उठाया.