ETV Bharat / state

करनाल: हरियाणा दिवस पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:34 PM IST

निकिता मर्डर मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ भी लगातार ऐसे मामलों पर विचार-विमर्श चल रहा है. ऐसे मामले दोबारा ना हो इसको लेकर भी चिंतन किया जा रहा है.

Sports competition organized on Haryana formation Day
Sports competition organized on Haryana formation Day

करनाल: हरियाणा दिवस के मौके पर जिले के कर्ण स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को एकता की शपथ दिलवाई. जितने वाले खिलाड़ियों को सीएम ने सम्मानित भी किया.

खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 29 अगस्त को हम खेल दिवस नहीं मना पाए थे. इसलिए आज हरियाणा दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाई गई.

हरियाणा दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

निकिता मर्डर मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वो आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे. इसलिए फरीदाबाद में महापंचायत का आयोजन किया गया है ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि निकिता मर्डर केस लव जिहाद से जुड़ा हुआ है. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ भी लगातार ऐसे मामलों पर विचार-विमर्श चल रहा है. ऐसे मामले दोबारा ना हो इसको लेकर भी चिंतन किया जा रहा है. लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर विचार चल रहा है. निर्दोष ना फंसे इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड को लेकर करणी सेना ने किया सिरसा में रोष प्रदर्शन

वहीं कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने 5 नवंबर को चक्का जाम का आह्नवान किया है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर किसानों को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. शांतिपूर्वक तरीके से किसान अपना प्रदर्शन करें,अगर कोई कानून व्यवस्था बिगड़ता है तो फिर सख्ती से निपटा जाएगा.

करनाल: हरियाणा दिवस के मौके पर जिले के कर्ण स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को एकता की शपथ दिलवाई. जितने वाले खिलाड़ियों को सीएम ने सम्मानित भी किया.

खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 29 अगस्त को हम खेल दिवस नहीं मना पाए थे. इसलिए आज हरियाणा दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाई गई.

हरियाणा दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

निकिता मर्डर मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वो आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे. इसलिए फरीदाबाद में महापंचायत का आयोजन किया गया है ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि निकिता मर्डर केस लव जिहाद से जुड़ा हुआ है. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ भी लगातार ऐसे मामलों पर विचार-विमर्श चल रहा है. ऐसे मामले दोबारा ना हो इसको लेकर भी चिंतन किया जा रहा है. लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर विचार चल रहा है. निर्दोष ना फंसे इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड को लेकर करणी सेना ने किया सिरसा में रोष प्रदर्शन

वहीं कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने 5 नवंबर को चक्का जाम का आह्नवान किया है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर किसानों को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. शांतिपूर्वक तरीके से किसान अपना प्रदर्शन करें,अगर कोई कानून व्यवस्था बिगड़ता है तो फिर सख्ती से निपटा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.