ETV Bharat / state

हरियाणा में बरकार है खाद की किल्लत, रोज घंटों तक लगे लाइन में फिर भी लौटना पड़ता है खाली हाथ - किसानो में सरकार के खिलाफ गुस्सा

हरियाणा में इन दिनो डीएपी खाद की किल्लत के कारण (DAP Crisis Haryana) किसानों में हाय-तौबा मची हुई है. खाद की किल्लत से परेशान किसान सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं.

Shortage-of-fertilizers-in-karnal-
इफको केंद्र के बाहर लाइनों में खड़े किसान
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 7:09 PM IST

करनाल :हरियाणा में इन दिनो डीएपी खाद की किल्लत के कारण (DAP Crisis Haryana) किसानों में हाय-तौबा मची हुई है. खाद की किल्लत से परेशान किसान सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. डीएपी खाद के लिए इंद्री में किसान (long line of farmers for fertilizer) लंबी लाइनों में धक्के खा रहे हैं. किसानों ने सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को लाइनों में लगने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इंद्री में इफको किसान सेवा केंद्र पर जैसे ही डीएपी खाद आने की सूचना मिली तो खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जमा हो गई. किसानों को लाइनों में लगवाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को लाइनों में खड़े होकर खाद लेने के लिए मनाया. इसके बाद में लाइनों में दूसरे लोगों के घुस जाने के कारण हंगामा हो गया. किसानों ने आरोप लगाया कि बाहर से लोगों को लाइनों में लगाकर लाइनों में पहले से खड़े किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. काफी देर हंगामा होने के बाद आखिरकार इफको प्रबंध को और पुलिस ने मिलकर खाद लेने के लिए किसानों को टोकन जारी किए.

ये भी पढ़ें : विशेष: हरियाणा में DAP की महा किल्लत! थाने में पुलिस वालों को बेचनी पड़ रही है खाद

किसान सुरजीत, सुरेंद्र,विकास,नवीन ने आरोप लगाया कि इस राज में किसान बेहद दुखी हैं पहले धान बेचने के लिए किसानों को लाइनों में खड़ा किया और अब गेहूं की बुआई के लिए डीएपी खाद लेने लाइनों में खड़े कर दिए हैं. इस सरकार में किसानों के हितों के बजाय किसानों को तंग करने वाले काम के जा रहे हैं. किसानों ने जोर देकर कहा किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के हितों में काम करने के सरकार के दावे खाली कागजी है.

पलवल में भी खाद की किल्लत, गुस्साए किसानों ने NH-19 पर लगाया जाम

सत्ता में बैठे लोग किसानों को मूर्ख समझ रहे हैं, लेकिन चुनाव में इन लोगों को पता चल जाएगा किसान अब भाजपा को वोट नहीं देंगे. उधर किसानों के विरोध को देखते हुए इफको सेवा केंद्र के प्रबंधकों और पुलिस ने किसानों को व्यवस्थित कर डीएपी खाद देने की भरपूर कोशिश की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

करनाल :हरियाणा में इन दिनो डीएपी खाद की किल्लत के कारण (DAP Crisis Haryana) किसानों में हाय-तौबा मची हुई है. खाद की किल्लत से परेशान किसान सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. डीएपी खाद के लिए इंद्री में किसान (long line of farmers for fertilizer) लंबी लाइनों में धक्के खा रहे हैं. किसानों ने सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को लाइनों में लगने के लिए विवश होना पड़ रहा है. इंद्री में इफको किसान सेवा केंद्र पर जैसे ही डीएपी खाद आने की सूचना मिली तो खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ जमा हो गई. किसानों को लाइनों में लगवाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को लाइनों में खड़े होकर खाद लेने के लिए मनाया. इसके बाद में लाइनों में दूसरे लोगों के घुस जाने के कारण हंगामा हो गया. किसानों ने आरोप लगाया कि बाहर से लोगों को लाइनों में लगाकर लाइनों में पहले से खड़े किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. काफी देर हंगामा होने के बाद आखिरकार इफको प्रबंध को और पुलिस ने मिलकर खाद लेने के लिए किसानों को टोकन जारी किए.

ये भी पढ़ें : विशेष: हरियाणा में DAP की महा किल्लत! थाने में पुलिस वालों को बेचनी पड़ रही है खाद

किसान सुरजीत, सुरेंद्र,विकास,नवीन ने आरोप लगाया कि इस राज में किसान बेहद दुखी हैं पहले धान बेचने के लिए किसानों को लाइनों में खड़ा किया और अब गेहूं की बुआई के लिए डीएपी खाद लेने लाइनों में खड़े कर दिए हैं. इस सरकार में किसानों के हितों के बजाय किसानों को तंग करने वाले काम के जा रहे हैं. किसानों ने जोर देकर कहा किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के हितों में काम करने के सरकार के दावे खाली कागजी है.

पलवल में भी खाद की किल्लत, गुस्साए किसानों ने NH-19 पर लगाया जाम

सत्ता में बैठे लोग किसानों को मूर्ख समझ रहे हैं, लेकिन चुनाव में इन लोगों को पता चल जाएगा किसान अब भाजपा को वोट नहीं देंगे. उधर किसानों के विरोध को देखते हुए इफको सेवा केंद्र के प्रबंधकों और पुलिस ने किसानों को व्यवस्थित कर डीएपी खाद देने की भरपूर कोशिश की.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.