ETV Bharat / state

करनाल में नवजात भ्रूण का शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस - Fetus found in Karnal

गुरुवार को करनाल में नवजात भ्रूण का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल (Fetus found in Karnal) गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भ्रूण के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

Fetus found in Karnal
Fetus found in Karnal
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:21 PM IST

करनाल: जहां एक और देश में लड़कियां लड़कों को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ते हुए तेज गति से आगे बढ़ती जा रही है, वहीं देश में रूढ़ीवादी विचारधार रखने वाले और ओछी मानसिकता के लोगों ने ऐसे वक्त में भी अपनी मानसिकता नहीं बदली है. आज के समय भी कई जगहों पर लड़के और लड़कियों में जमकर फर्क किया जाता है. इतना ही नहीं अमूमन लिंग परीक्षण कराकर भ्रूण को पेट में ही मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसे में सरकार और प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान तो चला रहे है, लेकिन कई लोगों की मानसिकता विकसित होने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला करनाल से सामने आया है.

दरअसल गुरुवार को करनाल में नवजात भ्रूण का शव मिलने से (Fetus found in Karnal) पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां फुसगड रोड के सामने ग्रीन बेल्ट के पार्क में एक नवजात भ्रूण का शव पाया गया है. जिसके बाद मौके पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी को बुलाया गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच अधिकारी राज सिंह ने बताया कि डायल 112 पर पुलिस को भ्रूण का शव मिलने की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर बोले अनिल विज, 'ड्रेस कोड फॉलो नहीं कर सकते तो घर बैठो'

जिसके बाद डायल 112 पुलिस की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और संबंधित थाना सेक्टर 6 की पुलिस को सूचित किया गया. सेक्टर 6 थाना से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और नवजात के भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस हरियाणा की धरती पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी, उसी हरियाणा की धरती पर ऐसे मामले आना प्रदेश को शर्मसार कर रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: जहां एक और देश में लड़कियां लड़कों को हर क्षेत्र में पीछे छोड़ते हुए तेज गति से आगे बढ़ती जा रही है, वहीं देश में रूढ़ीवादी विचारधार रखने वाले और ओछी मानसिकता के लोगों ने ऐसे वक्त में भी अपनी मानसिकता नहीं बदली है. आज के समय भी कई जगहों पर लड़के और लड़कियों में जमकर फर्क किया जाता है. इतना ही नहीं अमूमन लिंग परीक्षण कराकर भ्रूण को पेट में ही मौत के घाट उतार दिया जाता है. ऐसे में सरकार और प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान तो चला रहे है, लेकिन कई लोगों की मानसिकता विकसित होने का नाम ही नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला करनाल से सामने आया है.

दरअसल गुरुवार को करनाल में नवजात भ्रूण का शव मिलने से (Fetus found in Karnal) पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यहां फुसगड रोड के सामने ग्रीन बेल्ट के पार्क में एक नवजात भ्रूण का शव पाया गया है. जिसके बाद मौके पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी को बुलाया गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच अधिकारी राज सिंह ने बताया कि डायल 112 पर पुलिस को भ्रूण का शव मिलने की सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर बोले अनिल विज, 'ड्रेस कोड फॉलो नहीं कर सकते तो घर बैठो'

जिसके बाद डायल 112 पुलिस की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और संबंधित थाना सेक्टर 6 की पुलिस को सूचित किया गया. सेक्टर 6 थाना से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और नवजात के भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस हरियाणा की धरती पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी, उसी हरियाणा की धरती पर ऐसे मामले आना प्रदेश को शर्मसार कर रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.