करनाल: करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया ने पूजा अर्चना के साथ चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है. संजय भाटिया ने हवन पूजन कर चुनावी प्रचार की शुरूआत की.
संजय भाटिया ने की पूजा अर्चना
संजय भाटिया ने करनाल सेक्टर 13 के मंदिर में हवन के साथ की चुनावी प्रचार-प्रसार अभियान शुरू किया. इसके साथ ही उन्होने मंदिर के पास बने बीजेपी कार्यालय का भी शुभारंभ.इस मौके पर संजय भाटिया के साथ मंत्री करण देव कंबोज, नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जेजेपी-'आप' पर संजय भाटिया का निशाना
मीडिया से बात करते हुए संजय भाटिया ने जेजेपी-आप के गठबंधन पर निशाना साधा.गठबंधन पर बोलते हुए उन्होने कहा कि 'कोई भी कैसे भी गठबंधन करें, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं तो कहता हूं सारे मिलकर गठबंधन कर लें क्योंकि सबका लक्ष्य मोदी को हराना है'
'अकाली दल ने हरियाणा में हमे आशीर्वाद दिया'
बीजेपी और अकाली दल के बीच हुए गठबंधन पर बोलते हुए संजय भाटिया ने कहा कि बीजेपी का गठबंधन आकाली दल से पुराना है. पंजाब में आकाली दल बीजेपी के साथ खड़ा है. अब आकाली दल ने बीजेपी को हरियाणा में भी आशीर्वाद दिया है.