करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह क्षेत्र करनाल से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया ने एकतरफा जीत हासिल की है. उन्होंने करनाल लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है.
संजय भाटिया ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 6,21,213 वोटों की रिकॉर्ड अन्तर से हराया. संजय भाटिया ने पूरे प्रदेश में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है.
सीएम का गृह क्षेत्र होने की वजह से यहां बीजेपी की जीत की संभावना थोड़ी ज्यादा था, लेकिन शायद ही इस बात का अंदाजा किसी को होगा कि मोदी की सुनामी में संजय भाटिया चैंपियन बनकर उभरेंगे और करनाल लोकसभा सीट पर जीत का रिकॉर्ड कायम कर देंगे.