करनाल: जिले के विकास सदन में आज निगम हाउस मीटिंग का आयोजन हुआ. जो कि शुरू होने से पहले काफी हंगामेदार रही. निगम के कई पार्षदों ने सबसे पहले निगम अधिकारियों द्वारा मीडिया को कवरेज ना करने का विरोध करने का मामला उठाया और बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि यदि पत्रकार बैठक में नहीं होंगे. तो ये बैठक को होने नहीं दिया जाएगा. हालांकि मीटिंग बिना पत्रकारो के ही आरंभ हो गई.
मीटिंग के अंदर पूरी तरह से हंगामा रहा और बाहर संकेत दिए जा रहे हैं कि निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि आज से पहले भी निगम की जो भी मीटिंग हुई है. उसके अंदर भी मीडिया से दूरी बनाई गई और मीडिया को मीटिंग से बाहर कर दिया गया.
जिससे ये पता चलता है कि नगर निगम के अंदर होने वाली गतिविधियां, होने वाले भ्रष्टाचार या हुए भ्रष्टाचार करनाल की जनता के पास ना पहुंच सके. ताकि इनकी पोल पट्टी खुल ना सके. ऐसा करने का हर बार निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जो कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का हनन है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम रूल के हिसाब से चलता है मेयर को पढ़ लेना चाहिए: असीम गोयल
पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा करनाल शहर के अंदर जनता के पैसे की जिस तरह से बर्बादी हो रही है. पीला पंजा चल रहा है , रेड लाइट लग रही है. जिसमें भ्रष्टाचार हो रहा है. सीएम सिटी प्रोजेक्ट के तहत जनता की गाढ़ी कमाई को चूना लगाया जा रहा है. बहुत सारे मुद्दे हैं जो मीटिंग में उठाए जा रहे हैं और मीटिंग पूरी तरह से हंगामेदार है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों के साथ की बैठक