करनाल: देर रात लुटेरों ने जबाला गांव में पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश की. चौकीदार राकेश के मुताबिक वो अपने साथी कर्मचारियों के साथ कोने में खड़ा था. उन्होंने खाना ऑर्डर किया हुआ था. इस दौरान नकाबपोश दो बदमाश आए. उनके हाथों में बंदूक और पिस्टल थी. उन्होंने आते ही चौकीदार राकेश से पूछा कि कैशियर कौन है. इतना कहते ही उन्होंने गोली (Robbers Shot Petrol Pump Employee) चला दी.
गोली चौकीदार की टांग पर लगी. गोली की आवाज सुनकर सभी राकेश की ओर दौड़े. इस दौरान बदमाश भाग गए. वो तीन बदमाश थे जो कार में आए थे. उन्होंने कार को पेट्रोल पंप से दूर खड़ा किया हुआ था. एक बदमाश कार के अंदर ही बैठा हुआ था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, गनीमत ये रही कि लूट की वारदात होने से बच गई.
ये भी पढ़ें- Video: पुलिस रिमांड के बाद मीडिया पर बौखलाया आरोपी निहंग सरबजीत, सरेआम देने लगा गालियां
इस वारदात में घायल चौकीदार की जान भी बच गई. घायल चौकीदार को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.