करनाल: करनाल जिले के घरौंडा क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस और कार की ट्राले के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई. वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
एनएच-44 पर हुआ जबगदस्त सड़क हादसा
इस भीषण सड़क हादसे में बस को भी काफी नुकसान हुआ है. दुर्घटना के बाद ट्राले से गिरी बजरी के कारण दो कारें और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों के अलावा बस चालक परिचालक और आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.
घायलों का इलाज जारी
इस सड़क दुर्घटना में कई यात्रियों को गंभीर चोटें भी आई है. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज सीएचसी घरौंडा में किया जा रहा है, लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए पांच घायलों को डॉक्टरों ने करनाल रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- नशे के मुद्दे पर शिकायतकर्ता बन गृहमंत्री के दरबार में पहुंचे अभय चौटाला, विज ने मंच पर बुलाकर सुनी समस्या
बता दें कि सड़क हादसे के तुरंत बाद पुलिस को भी सूचना कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में शिफ्ट करवाया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि ट्राले, बस और कार में टक्कर कैसे हुई और इस सड़क दुर्घटना में किसकी लापरवाही है.