ETV Bharat / state

मां की गोद में 18 साल के बेटे ने तोड़ा दम, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, आरोपी फरार

Road Accident in Karnal: करनाल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक अपनी मां के साथ अराईपुरा गांव में अपने मौसी के घर जा रहा था.

Road Accident in Karnal
Road Accident in Karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2023, 7:43 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 9:55 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल के आराईपुरा गांव के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 साल के युवक की मौत हो गई. दरअसल तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में भेजा.

मृतक युवक के परिजन बलवीर ने बताया कि 18 वर्षीय युवक करनाल के कुराली गांव का रहने वाला था. वो अपनी मां के साथ मंगलवार को मौसी के घर आराई पूरा जा रहा था. जैसे ही वो आराई पूरा मे ऑटो से उतरकर गांव के अड्डे पर पहुंचे. तो दोनों मां बेटा पैदल जा रहे थे. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सागर को कुचल दिया. ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया. मां के सामने ही बेटे ने दम तोड़ दिया.

Road Accident in Karnal
युवक की मौत के बाद मौके पर जमा लोग और परिजन.

आगे जाम लगा होने के चलते आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया. घरौंडा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस थाने में ले जाया गया. मृतक सागर के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी मौत के चलते गांव में मातम छाया हुआ है.

घरौंडा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को आराई पूरा गांव के अड्डे पर ट्रैक्टर से एक युवक के कुचलने की खबर मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत कब्जे में ले लिया गया है. ट्रैक्टर के नंबर से आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Karnal: करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: थार ने सड़क किनारे खड़े दंपति को कुचला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- करनाल में तेज रफ्तार का कहर!: कार ने 2 को कुचला, 10वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

करनाल: सीएम सिटी करनाल के आराईपुरा गांव के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 साल के युवक की मौत हो गई. दरअसल तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में भेजा.

मृतक युवक के परिजन बलवीर ने बताया कि 18 वर्षीय युवक करनाल के कुराली गांव का रहने वाला था. वो अपनी मां के साथ मंगलवार को मौसी के घर आराई पूरा जा रहा था. जैसे ही वो आराई पूरा मे ऑटो से उतरकर गांव के अड्डे पर पहुंचे. तो दोनों मां बेटा पैदल जा रहे थे. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सागर को कुचल दिया. ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया. मां के सामने ही बेटे ने दम तोड़ दिया.

Road Accident in Karnal
युवक की मौत के बाद मौके पर जमा लोग और परिजन.

आगे जाम लगा होने के चलते आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया. घरौंडा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस थाने में ले जाया गया. मृतक सागर के पिता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी मौत के चलते गांव में मातम छाया हुआ है.

घरौंडा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को आराई पूरा गांव के अड्डे पर ट्रैक्टर से एक युवक के कुचलने की खबर मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत कब्जे में ले लिया गया है. ट्रैक्टर के नंबर से आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Karnal: करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: थार ने सड़क किनारे खड़े दंपति को कुचला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- करनाल में तेज रफ्तार का कहर!: कार ने 2 को कुचला, 10वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Nov 21, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.