करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में मंगलवार, 13 नवंबर की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक व्यक्ति को कुचल दिया इस हादसे में मौके पर ही व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि रहागीरों के द्वारा व्यक्ति को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल में जाने के बाद डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घरौंडा थाना पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
छठ के लिए बिहार अपने घर जा रहा था व्यक्ति: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का रहना वाला 45 वर्षीय काशीलाल करनाल में एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. वह छठ पर्व मनाने के लिए करनाल से अपने गांव बिहार जा रहा था. वह अपने 2 अन्य साथियों के साथ घरौंडा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सब्जी उत्कृष्ट केंद्र के पास से पैदल गुजर रहा था, इसी दौरान तेज ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया. हादसे में काशीलाल की मौत हो गई. घटना के बाद फैक्ट्री के ठेकेदार ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई.
करनाल में रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत: ठेकेदार महादेव ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने व्यक्ति को कुचलकर थोड़ी आगे जाकर अपना ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया था, लेकिन व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. मृतक काशीलाल के चार बच्चे हैं. परिवार में कमाने वाला एक काशीलाल ही था, इस हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है.
पुलिस को देर रात घटना की सूचना मिली थी, कि ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही रही है, ताकि आरोपी ट्रैक्टर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. - सुंदर सिंह, जांच अधिकारी, घरौंडा थाना पुलिस
ये भी पढ़ें: सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर
ये भी पढ़ें: Road Accident in Haryana: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट, मौके पर 2 व्यक्ति और 6 भैंसों की मौत