ETV Bharat / state

करनाल में सड़क हादसे में 25 वर्षीय फौजी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - करनाल समाचार

Road accident in Karnal: करनाल सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई. 25 साल के गौरव की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक गौरव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Road accident in Karnal
करनाल में सड़क हादसे में 25 वर्षीय फौजी की मौत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2023, 10:10 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में सड़क हादसा हो गया. हादसे मुंड गांव के 25 वर्षीय फौजी गौरव की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. गौरव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.

मृतक फौजी के पिता बलवान सिंह ने बताया कि उसका बेटा गौरव शनिवार को अपने मामा के लड़के के साथ पेपर देने उसके गांव कुटेल में जा रहा था. जब देर रात वह कुटेल गांव के पास पहुंचे तो पंजाब रोडवेज की बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए. आसपास के लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

गौरव की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी,जिसके बाद डॉक्टर ने उसको चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई में इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई. घटना के बाद पंजाब रोडवेज का चालक मौके से फरार हो गया. गौरव के पिता ने बताया कि वह 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. पिछले 1 महीने से वह छुट्टी पर अपने घर आया था. मौजूदा समय में गौरव की पोस्टिंग लेह लद्दाख में थी. स्नातक की परीक्षा होने के चलते वह अपने घर छुट्टी पर आया था. गौरव की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी.

सिटी थाना प्रभारी जसविंदर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गौरव नामक फौजी की मौत हो गई. आरोपी बस चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. पंजाब रोडवेज की बस को कब्जे में लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार तीन लोगों पर गिरा बिजली का तार, जिंदा जले पति-पत्नी, एक घायल

ये भी पढ़ें: Palwal Accident : पलवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

करनाल: हरियाणा के करनाल में सड़क हादसा हो गया. हादसे मुंड गांव के 25 वर्षीय फौजी गौरव की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. गौरव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी.

मृतक फौजी के पिता बलवान सिंह ने बताया कि उसका बेटा गौरव शनिवार को अपने मामा के लड़के के साथ पेपर देने उसके गांव कुटेल में जा रहा था. जब देर रात वह कुटेल गांव के पास पहुंचे तो पंजाब रोडवेज की बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गए. आसपास के लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

गौरव की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी,जिसके बाद डॉक्टर ने उसको चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई में इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई. घटना के बाद पंजाब रोडवेज का चालक मौके से फरार हो गया. गौरव के पिता ने बताया कि वह 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. पिछले 1 महीने से वह छुट्टी पर अपने घर आया था. मौजूदा समय में गौरव की पोस्टिंग लेह लद्दाख में थी. स्नातक की परीक्षा होने के चलते वह अपने घर छुट्टी पर आया था. गौरव की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी.

सिटी थाना प्रभारी जसविंदर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गौरव नामक फौजी की मौत हो गई. आरोपी बस चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. पंजाब रोडवेज की बस को कब्जे में लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार तीन लोगों पर गिरा बिजली का तार, जिंदा जले पति-पत्नी, एक घायल

ये भी पढ़ें: Palwal Accident : पलवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.