ETV Bharat / state

12वीं पास होने की खुशी में पार्टी करने गये 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर पलटी

करनाल में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident in Karnal) में 12वीं के दो छात्रों की मौत हो गई. शुक्रवार को सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ये छात्र तीन दोस्तों के साथ पार्टी करने पानीपत से करनाल आये थे. वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गये.

Two students died in Karnal
Two students died in Karnal
author img

By

Published : May 13, 2023, 1:37 PM IST

Updated : May 13, 2023, 2:01 PM IST

करनाल: शुक्रवार को 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट आया था. अच्छे नंबर से पास होने वाले बच्चों और घरवालों में खुशी का माहौल था. लेकिन शनिवार को कुछ परिवार की यही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. करनाल में हुए एक सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. दरअसल पानीपत के रहने वाले 5 छात्र 12वीं पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए करनाल गये थे. सुबह वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं. घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव सिवाह का 18 वर्षीय अमन और नांगल खेड़ी गांव का 19 वर्षीय अभिषेक अपने तीन दोस्तों मोहित, हर्ष और अमन के साथ 12वीं का रिजल्ट आने के बाद पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए बीती रात करनाल गये थे. पार्टी के बाद शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे वो अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें अभिषेक और अमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

Two students died in Karnal
पुलिस ने राहगीरों की मदद से छात्रों को कार से बाहर निकाला.

मधुबन थाना करनाल प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि तीनों छात्र महिंद्रा की एक्सयूवी कार में सवार होकर करनाल में पार्टी मनाने के लिए आए थे. वापस जाते समय आज सुबह मधुबन के पास अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी हुई ग्रिल को तोड़ते हुए सर्विस लाइन तक रगड़ते हुए पहुंच गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

Two students died in Karnal
कार डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई.

जांच अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को फोन करके इस हादसे की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गाड़ी में सवार पांचों छात्रों को बाहर निकाला गया. लेकिन 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 3 को इलाज के लिए पानीपत भेज दिया गया. फिलहाल उन तीनों छात्रों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने छात्रों को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत

करनाल: शुक्रवार को 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट आया था. अच्छे नंबर से पास होने वाले बच्चों और घरवालों में खुशी का माहौल था. लेकिन शनिवार को कुछ परिवार की यही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. करनाल में हुए एक सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. दरअसल पानीपत के रहने वाले 5 छात्र 12वीं पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए करनाल गये थे. सुबह वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं. घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव सिवाह का 18 वर्षीय अमन और नांगल खेड़ी गांव का 19 वर्षीय अभिषेक अपने तीन दोस्तों मोहित, हर्ष और अमन के साथ 12वीं का रिजल्ट आने के बाद पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए बीती रात करनाल गये थे. पार्टी के बाद शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे वो अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें अभिषेक और अमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

Two students died in Karnal
पुलिस ने राहगीरों की मदद से छात्रों को कार से बाहर निकाला.

मधुबन थाना करनाल प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि तीनों छात्र महिंद्रा की एक्सयूवी कार में सवार होकर करनाल में पार्टी मनाने के लिए आए थे. वापस जाते समय आज सुबह मधुबन के पास अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी हुई ग्रिल को तोड़ते हुए सर्विस लाइन तक रगड़ते हुए पहुंच गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

Two students died in Karnal
कार डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई.

जांच अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को फोन करके इस हादसे की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गाड़ी में सवार पांचों छात्रों को बाहर निकाला गया. लेकिन 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 3 को इलाज के लिए पानीपत भेज दिया गया. फिलहाल उन तीनों छात्रों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने छात्रों को सूचना देकर मौके पर बुलाया.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत

Last Updated : May 13, 2023, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.