करनाल: शुक्रवार को 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट आया था. अच्छे नंबर से पास होने वाले बच्चों और घरवालों में खुशी का माहौल था. लेकिन शनिवार को कुछ परिवार की यही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. करनाल में हुए एक सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई. दरअसल पानीपत के रहने वाले 5 छात्र 12वीं पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए करनाल गये थे. सुबह वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं. घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव सिवाह का 18 वर्षीय अमन और नांगल खेड़ी गांव का 19 वर्षीय अभिषेक अपने तीन दोस्तों मोहित, हर्ष और अमन के साथ 12वीं का रिजल्ट आने के बाद पास होने की खुशी में पार्टी करने के लिए बीती रात करनाल गये थे. पार्टी के बाद शनिवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे वो अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें अभिषेक और अमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
मधुबन थाना करनाल प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि तीनों छात्र महिंद्रा की एक्सयूवी कार में सवार होकर करनाल में पार्टी मनाने के लिए आए थे. वापस जाते समय आज सुबह मधुबन के पास अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी हुई ग्रिल को तोड़ते हुए सर्विस लाइन तक रगड़ते हुए पहुंच गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
जांच अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को फोन करके इस हादसे की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गाड़ी में सवार पांचों छात्रों को बाहर निकाला गया. लेकिन 2 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 3 को इलाज के लिए पानीपत भेज दिया गया. फिलहाल उन तीनों छात्रों की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने छात्रों को सूचना देकर मौके पर बुलाया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत