करनाल: करनाल जिले के तरावड़ी में मंगलवार को शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरने से जहां 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मिल के मलबे में करीब 100 लोग दब गए थे, जिन को राहत बचाव कार्य चलाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.
करनाल राइस मिल हादसा में घायल हुए कुछ लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. एएसपी पुष्पा ने बताया कि करनाल के तरावड़ी राइस मिल में मंगलवार को हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का नाम अवधेश, चंदन, पंकज और संजू है. चारों मृतक बिहार के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 20 से 30 वर्ष तक है. पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को ही मृतकों और घायलों के परिवारों से संपर्क कर उन्हें करनाल में राइस मिल की बिल्डिंग गिरने का मामला की जानकारी दे दी थी.
इनके परिजन आज सुबह करनाल पहुंच गए हैं. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया था. जहां उनके शव का पोस्टमार्टम करा कर आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं इस हादसे में घायल 20 लोगों में से कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उनको चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया ताकि उनका इलाज अच्छे से हो सके. करनाल हादसा के घायलों और मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
पढ़ें : हरियाणा में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, 20 घायल, जांच के लिए कमेटी गठित
जिला उपायुक्त ने मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख रुपये जबकि घायलों को एक लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में है, पुलिस ने शिव शक्ति राइस मिल के ठेकेदार रामदेव द्वारा तरावड़ी पुलिस थाना करनाल में दी गई शिकायत के आधार पर शिव शक्ति राइस मिल के मालिक रमेश गुप्ता और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.