करनाल: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. हर कोई अपने तरफ से भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रगट कर रहा है. करनाल के रहने वाले संजीव वर्मा भी ऐसे ही राम भक्त है जिन्होंने मोर के पंख पर भगवान राम की तस्वीर बनायी है.
मोर पंख पर प्रभु राम की आकृति: 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इसको लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. राम भक्त अपने-अपने स्तर से भगवान राम के प्रति अपना श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. करनाल के राम भक्त संजीव ने भी मोर के पंख पर भगवान राम की आकृति बना कर अपनी भक्ति भाव को दर्शाया है.
कैसे मिली प्रेरणा: करनाल के रहने वाले संजीव वर्मा ने प्रभु श्री राम के प्रति अपने भक्ति भाव को दर्शाने के लिए कुछ अलग करने का सोचा. वे बताते हैं कि उनके सामने भगवान श्री राम की एक छवि आई जिसको उन्होंने मोर पंख पर उतारे की कोशिश की. जब ये प्रयास सफल हुआ तो भगवान श्री राम का स्वरूप देखते ही बनता था. संजीव ने भगवान श्री राम की तस्वीर को मोर पंख वाला स्वरूप दिया है. इस स्वरूप को देखने के लिए लोग भी काफी उत्सुक हैं. संजीव 22 जनवरी को ही अयोध्या जाना चाहते थे. पर भीड़-भाड़ के कारण वो बाद में जाएंगे. वे अपने साथ ऐसे 500 मोर पंख लेकर जाएंगे, जिस पर भगवान श्री राम की छवि होगी. एक मोर पंख पर भगवान श्री राम की आकृति बनाने में 2 से 3 दिन लग रहे हैं. क्योंकि को सूखने में भी समय लगता है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; जन्मभूमि किष्किंधा से चलकर अयोध्या पहुंचे बजरंगबली हनुमान