करनाल: हरियाणा में बारिश अब किसानों के लिए चिंता का सबब बन गई है. करनाल के किसानों का कहना है कि वैसे तो बारिश धान की फसल के लिए अच्छी होती है, लेकिन अब लगातार हो रही बारिश की वजह से खेतों में पानी ओवरफ्लो हो गया है. जिससे की धान की फसल खराब हो रही है. किसानों ने कहा कि अभी तो धान की रोपाई पूरी भी नहीं हुई थी कि बारिश कुछ ज्यादा ही हो गई. जिससे हाल ही में रोपी गई धान की फसल खराब होने की कगार पर है.
किसान लखविंदर सिंह ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो हमें दोबारा से धान की फसल की रोपाई करनी पड़ेगी. जिसकी वजह से उन पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा. अब किसानों को धान की रोपाई के लिए नर्सरी मिला भी मुश्किल होगा. इसके अलावा किसानों का गुस्सा प्रशासन पर भी फूटा. जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसान ने कहा कि गांव की ड्रेन की प्रशासन ने वक्त रहते सफाई नहीं करवाई. जिसकी वजह से बारिश का पानी ओवरफ्लो हो रहा है.
किसान राजुकमार ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है. ड्रेन की वक्त पर सफाई नहीं की गई. जिसकी वजह से बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर गांव में घुस जाता है. प्रशासनिक अधिकारी सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति पूरी करते हैं. धरातल पर आकर अगर सफाई होती है, तो बारिश का पानी ड्रेन से होते हुए आगे निकल जाता, लेकिन ड्रेन में काफी कचरा होने के चलते पानी ओवरफ्लो हो रहा है. जिससे गांव में भी जलभराव हो गया है.
बता दें कि बारिश को लेकर रविवार देर शाम शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्त को लिखित में आदेश दिया था कि अगर बारिश से स्थिति ज्यादा खराब होती है तो वो स्कूलों की छुट्टी कर सकते हैं. हालांकि करनाल जिला उपायुक्त ने स्कूलों की छुट्टी नहीं की. बता दें कि तीन दिन से हो रही बारिश की वजह से करनाल की सड़कें जलमग्न हो गई है. जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. फिलहाल मौसम विभाग ने अभी दो दिन और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. किसानों ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो उनपर कुदरत का मार पड़ना तय है.