ETV Bharat / state

करनाल: नहर में मिला 20 साल के युवक का शव, पुलिसकर्मी पर हत्या का आरोप

करनाल में युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. हत्या का आरोप एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों पर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

policeman accused of youth murder in karnal
नहर में मिला 20 साल के युवक का शव, पुलिसकर्मी पर हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 8:50 AM IST

करनाल: करनाल के बजीदा के रहने वाले 20 साल के रोहताश का अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने रोहताश का शव पास की नहर से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में एक आरोपी पुलिसकर्मी बताया जा रहा है.

दरअसल, रोहताश अपने पिता को खाना देने के लिए बजीदा गांव से फैक्ट्री जा रहा था. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपने साथ नहर के पास ले गए. आरोपी रोहताश को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं. एक आरोपी बजीदा गांव और दूसरा नरु खेड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: डॉक्टर को रेप केस में फंसाने के आरोपी दंपत्ति और उनकी बेटी ने की आत्महत्या

जब बहुत देर तक रोहताश कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके कुछ देर बाद ही रोहताश का शव नहर से बरामद किया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं सीसीसीटी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

करनाल: करनाल के बजीदा के रहने वाले 20 साल के रोहताश का अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने रोहताश का शव पास की नहर से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में एक आरोपी पुलिसकर्मी बताया जा रहा है.

दरअसल, रोहताश अपने पिता को खाना देने के लिए बजीदा गांव से फैक्ट्री जा रहा था. इस दौरान रास्ते में बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपने साथ नहर के पास ले गए. आरोपी रोहताश को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं. एक आरोपी बजीदा गांव और दूसरा नरु खेड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: डॉक्टर को रेप केस में फंसाने के आरोपी दंपत्ति और उनकी बेटी ने की आत्महत्या

जब बहुत देर तक रोहताश कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके कुछ देर बाद ही रोहताश का शव नहर से बरामद किया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं सीसीसीटी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.