करनाल: ऑस्ट्रेलिया में करनाल के कलहेड़ी गांव निवासी विशाल जूड (vishal jood) की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को लोगों ने शहर में रोष प्रदर्शन किया और बीजेपी सांसद संजय भाटिया से मुलाकात कर विशाल की रिहाई की मांग की. सांसद संजय भाटिया ने आश्वासन दिया कि विदेश मंत्रालय से बात की जाएगी और विशाल को रिहा करवाया जाएगा. इसको लेकर किसी से भी मिलना पड़े, किसी से भी मुलाकात करनी पड़े वो पीछे नहीं हटेंगे. विशाल देश का बेटा है और उसको रिहा करवाया जाएगा.
विशाल ने नहीं होने दिया तिरंगे का अपमान
मामले की जानकारी देते हुए विशाल के भाई रवि ने बताया कि विशाल जूड 2017 से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रह रहा है. 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों द्वारा किसान आंदोलन को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. उसमें भारत देश के तिरंगे का अपमान किया गया और देश के विरोध में नारेबाजी की गई. जिसको विशाल ने सहन नहीं किया और उसने तिरंगे को उठाकर लहरा दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- करनाल में व्यापारी से दिन-दहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये की लूट
विशाल की रिहाई को लेकर परिजनों व अन्य लोगों ने मिलकर सांसद संजय भाटिया से गुहार लगाई है कि विशाल को जल्द से जल्द रिहा कराया जाए. विशाल के पिता ने कहा कि उसने तिरंगे का अपमान नहीं होने दिया और तिरंगे को लहराया जिसके बाद उसको तथाकथित खालिस्तानियों ने ऑस्ट्रेलियन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करवा दिया गया.
सांसद ने दिया रिहा करवाने का आश्वासन
वहीं सांसद संजय भाटिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों की आवाज विदेश मंत्रालय तक पहुंचेगी और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पर संज्ञान लेते हुए विशाल को जल्द ही जेल से बाहर निकाला जाएगा. हर किसी के लिए उसके देश का राष्ट्रीय ध्वज सम्मान का प्रतीत होता है इसलिए विशाल ने भी अपने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं सहा. हम इस मामले की पूरी जांच करवाएंगे और उसको जेल से बाहर निकलवाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की ये नहर बनी 'सुसाइड प्वाइंट', 2 महीने में 10 से ज्यादा लोगों ने लगाई 'मौत की छलांग'