करनाल: शहर के मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले सुरेश नाम के व्यक्ति ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को पता लगने पर घर में शोर मच गया जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए.
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कल्पना चावला अस्पताल में भेजा गया. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सुरेश एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और रोजाना की तरह काम से वापस घर आकर अपने कमरे में चला गया.
ये भी पढ़ें: करनाल: तीन अज्ञात बदमाशों ने दो भाइयों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत
परिजनों ने बताया कि जब वो अपने कमरे से काफी समय तक बाहर नहीं निकला तो उन्होंने खिड़की से देखा और तब पता लगा की सुरेश ने फांसी लगाली. परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी और ना ही उस पर किसी प्रकार का दबाव था.
ये भी पढ़ें: ढाई साल के बेटे को जहर देकर महिला ने की आत्महत्या
सुरेश ने आखिर क्यों आत्महत्या की इसके कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. आपको बता दें कि मृतक शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहतें हैं.