करनाल: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां कलयुगी माता-पिता ने सर्दी में एक नवजात शिशु को मरने के लिए खेतों में (Newborn found in Karnal) छोड़ दिया. दरअसल सोमवार को करनाल के बिजना गांव (Bijna) के खेतों में ग्रामीणों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए. जैसे ही ग्रामीणों ने बच्चे को खेतों में पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बच्चे को करनाल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसको रखा गया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा अस्वस्थ है, जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है और हमारी टीम जल्द ही बच्चे को स्वस्थ कर देगी.
ये भी पढ़ें- भर्ती घोटाले को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कसा तंज, बोले- 'सरकार की पारदर्शिता नोटों की अटैची में बंद मिली'
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जगह का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई. ये बच्चा खेत में कौन छोड़कर गया अभी इस बात का पता नहीं चला है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP