रोहतक: एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने प्रभावी रूप से गश्त करते हुए युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा रौंद बरामद हुए हैं. आरोपी गांव खरैंटी निवासी जयभगवान की हत्या की वारदात में फरार चल रहा था.
आरोपी को आज अदालत में पेश कर हत्या के मामले में चार दिन की पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है. आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि एसटीएस ने गश्त के दौरान लाखनमाजरा-गोहाना रोड पैदल जा रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने गए चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, फिर की जमकर धुनाई
युवक की पहचान अंकित उर्फ पहलवान पुत्र नौरंग निवासी दीपालपुर (सोनीपत) के रूप मे हुई है. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा रौंद बरामद हुआ है. युवक के खिलाफ थाना लाखनमाजरा में अभियोग संख्या 07/21 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है.
मामले की जांच मुख्य सिपाही धन्नाराम द्वारा अमल में लाई गई. जांच में सामने आया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव खरैंटी निवासी जयभगवान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें आरोपी फरार चल रहा था.