ETV Bharat / state

करनाल: दो कॉलोनियों में नगर निगम की तोड़फोड़ की कार्रवाई - करनाल कॉलोनी गिराई गई

निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने कार्रवाई कर अंडर कंस्ट्रक्शन मकानो की डीपीसी, सीवरेज व गलियों को जेसीबी की सहायता से उखाड़ा गया. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए तहसीलदार करनाल राज बक्श को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.

municipal-corporation-demolish-in-two-colonies-in-karnal
दो कॉलोनियों में नगर निगम की तोड़फोड़ की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:48 PM IST

करनाल: नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से किए गए निर्माण को गुरुवार के दिन नगर निगम की ओर से एक बड़ी कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार और नगर निगम ने संयुक्त रूप से की, जिसमें कैथल रोड पर जिला जेल के सामने करीब सात एकड़ में तथा राधा स्वामी सत्संग भवन के पास करीब 4 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही दो कॉलोनियों में मकानो की डीपीसी, सीवरेज व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया.

नगर निगम आयुक्त विक्रम ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से बस रही इन दोनो कॉलोनियों की जानकारी उन्हें मिली थी, जिसके बाद इनके कॉलोनाईज़रों और अवैध रूप से निर्माण कर रहे मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे, परंतु उनके द्वारा निर्माण को नहीं रोका गया, जिसके बाद निगम अपनी कार्रवाई को अमल में लाया.

municipal corporation demolish in two colonies in karnal
तोड़फोड़ की कार्रवाई करता हुआ निगम का दस्ता

ये भी पढ़ें: करनाल: मुठभेड़ में इनामी बदमाश की मौत, परिजनों के पुलिस पर गंभीर आरोप

आयुक्त ने बताया कि निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने कार्रवाई कर अंडर कंस्ट्रक्शन मकानो की डीपीसी, सीवरेज व गलियों को जेसीबी की सहायता से उखाड़ा गया. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए तहसीलदार करनाल राज बक्श को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. जिला नगर योजनाकार विक्रम सिंह, नगर निगम के भवन निरीक्षक दलबीर सिंह तथा बड़ी संख्या में महिला व पुरूष कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और सारी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कर ली गई. उन्होंने बताया कि करीब 3 घण्टे चली कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 350 के तहत की गई.

ये भी पढ़ें: जींद: प्रॉपर्टी आईडी के लिए नगर परिषद कर्मचारी ने ली रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद निगमायुक्त ने अवैध कॉलोनियों में मकान बनाने वाले लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट ना खरीदें और ना ही उनमें किसी प्रकार का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से अवैध कॉलोनियों की सूची भी जारी करवाई गई थी, ताकि नागरिकों को इनकी जानकारी दी जा सके. उन्होंने नागरिकों से कहा कि शहर में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले नगर निगम कार्यालय, डीटीपी व तहसील कार्यालय से इसकी जानकारी अवश्य ले लें कि वह जगह अधिकृत है या अनाधिकृत. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने का अभियान नगर निगम की ओर से भविष्य में भी जारी रहेगा

करनाल: नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से किए गए निर्माण को गुरुवार के दिन नगर निगम की ओर से एक बड़ी कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार और नगर निगम ने संयुक्त रूप से की, जिसमें कैथल रोड पर जिला जेल के सामने करीब सात एकड़ में तथा राधा स्वामी सत्संग भवन के पास करीब 4 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही दो कॉलोनियों में मकानो की डीपीसी, सीवरेज व रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया.

नगर निगम आयुक्त विक्रम ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से बस रही इन दोनो कॉलोनियों की जानकारी उन्हें मिली थी, जिसके बाद इनके कॉलोनाईज़रों और अवैध रूप से निर्माण कर रहे मकान मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे, परंतु उनके द्वारा निर्माण को नहीं रोका गया, जिसके बाद निगम अपनी कार्रवाई को अमल में लाया.

municipal corporation demolish in two colonies in karnal
तोड़फोड़ की कार्रवाई करता हुआ निगम का दस्ता

ये भी पढ़ें: करनाल: मुठभेड़ में इनामी बदमाश की मौत, परिजनों के पुलिस पर गंभीर आरोप

आयुक्त ने बताया कि निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने कार्रवाई कर अंडर कंस्ट्रक्शन मकानो की डीपीसी, सीवरेज व गलियों को जेसीबी की सहायता से उखाड़ा गया. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए तहसीलदार करनाल राज बक्श को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. जिला नगर योजनाकार विक्रम सिंह, नगर निगम के भवन निरीक्षक दलबीर सिंह तथा बड़ी संख्या में महिला व पुरूष कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ और सारी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कर ली गई. उन्होंने बताया कि करीब 3 घण्टे चली कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 350 के तहत की गई.

ये भी पढ़ें: जींद: प्रॉपर्टी आईडी के लिए नगर परिषद कर्मचारी ने ली रिश्वत, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद निगमायुक्त ने अवैध कॉलोनियों में मकान बनाने वाले लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट ना खरीदें और ना ही उनमें किसी प्रकार का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से अवैध कॉलोनियों की सूची भी जारी करवाई गई थी, ताकि नागरिकों को इनकी जानकारी दी जा सके. उन्होंने नागरिकों से कहा कि शहर में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले नगर निगम कार्यालय, डीटीपी व तहसील कार्यालय से इसकी जानकारी अवश्य ले लें कि वह जगह अधिकृत है या अनाधिकृत. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने का अभियान नगर निगम की ओर से भविष्य में भी जारी रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.