करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में बीजेपी सांसद संजय भाटिया पहुंचे. जहां पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. सांसद ने ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि ई टेंडरिंग के विरोध में एक बार फिर सरपंचों ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. जिस पर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे सरपंचों का अपना लोकतांत्रिक अधिकार है.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल प्रणाली ई टेंडरिंग यही सब कुछ होने जा रहा है. संजय भाटिया ने कहा इसमें समाज का हित और सब का फायदा होगा. मुख्यमंत्री द्वारा सरपंचों से बैठक कर ई टेंडरिंग में कई तरह के सुधार की बात की गई है. बैठक हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, जल्द ही कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कहा जा रहा है, कि मैं अब 75 साल का हो गया हूं. इस बार उनकी आखरी लड़ाई है. इस पर भी संजय भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लड़ना भी चाहिए. काफी समय से वह सत्ता से बाहर है. संजय भाटिया ने कहा लेकिन कुछ अच्छी सोच लेकर आगे आएं. उनके राज में नौकरियां बिकती थी, ट्रांसफर बड़ा धंधा होता था.
ये भी पढ़ें: सिरसा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, महंगाई के खिलाफ सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
सीएलयू का बड़ा माफिया और एक बड़ा गैंग खड़ा हो चुका था. उससे भूपेंद्र हुड्डा को तौबा करनी चाहिए. जिस तरह से उनके समय में क्षेत्रवाद की राजनीति होती थी, अगर खुले मन से हुड्डा समाज के बीच में जाएंगे फिर उन्हें समाज जरूर अपनाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा के हर जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं. वही, रविवार को करनाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में देर शाम सांसद संजय भाटिया पहुंचे थे. खेलो इंडिया वूमेन लीग के तहत हरियाणा पंजाब और जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने योग का दम दिखाया.
ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों के खाने में कीड़े मिलने का मामला: अशोक तंवर बोले- जहां भ्रष्टाचार होगा, कीड़े वहीं होंगे