करनाल: पूंडरी विधानसभा से निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन (Independent Mla Randhir Golan) और उनके परिवार के सदस्यों पर दहेज मांगने का आरोप लगा है. विधायक रणधीर और उनके परिजनों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. करनाल महिला पुलिस थाना में ये मामला दर्ज किया गया है. दहेज का आरोप विधायक की पुत्रवधू ने लगाए हैं.
पुलिस की दी शिकायत में विधायक की पुत्रवधू ने कहा कि परिवार के सदस्यों द्वारा उससे इनोवा गाड़ी और 5 लाख रुपये की डिमांड की गई. जिसे पूरा ना करने पर उसके साथ मारपीट की और परेशान किया जाने लगा. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि जब से उसकी शादी हुई है, तब से उसे नीचा दिखाया जाने लगा. उसका पति अमन गोलन दहेज ना लाने की बात कह कर उसके साथ मारपीट करता था, जबकि शिकायकर्ता के पिता ने उसकी शादी में 45 लाख रुपे खर्च किए थे.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसका पति उसे ताना मारता है कि उसके साथ कई लड़कियां शादी करने के लिए तैयार थी, जो ऑडी कार और कीमती दहेज उसे देने के लिए तैयार थे. शिकायकर्ता के पिता ने उसकी शादी में कार नहीं दी, जिसको लेकर वो पीड़िता को परेशान करने लगे. शिकायकर्ता का आरोप है कि उसका पति ड्रग्स का नशा करता है.
उसके ससुर के विधायक बनने के बाद उनके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया और विधायक अपनी पुत्रवधू को कहने लगा कि वो अपने घर से 30 लाख रुपये लेकर आए और एक इनोवा गाड़ी खरीद कर दे, ताकि उसके बेटे का रूतबा बने. इस मामले में पुलिस ने विधायक रणधीर गोलन, पति अमन गोलन, जेठ, सास के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायकर्ता ने आरोप लगाए है कि शादी के बाद से ही उसके पति का पूरा परिवार उसे कहने लगा कि बेटा ही पैदा होना चाहिए, नहीं तो वो उसे उसके घर भेज देंगे. जब लकड़ी पैदा हो गई, तो उन्होंने उसका हाल चाल तक नहीं जाना और उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया.
विधायक रणधीर गोलन ने भाजपा को समर्थन दिया है और उन्हें पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन बनाया गया है. शिकायकर्ता का आरोप है कि जब उसे घर से निकाल दिया, तो वो पुलिस में जाने लगी, जिसका पता चलते ही विधायक ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर शिकायकर्ता के पिता को जो पीडब्लयूडी विभाग में कार्यरत हैं, उनका तबादला रेवाड़ी में करवा दिया. जिस पर शिकायकर्ता के पिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद हाई कोर्ट ने उसके तबादले पर रोक लगाते हुए उसे राहत दी. पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है.