करनाल: अंजंथली गांव में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब बाइक सवार बदमाशों ने गांव में आकर कई राउंड फायरिंग कर दी. उस वक्त बदमाशों के सामने जो कोई भी आया उन्होंने उस पर गोलियां बरसा दी. इस फायरिंग की घटना में 5 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है,
दरअसल, बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश अपने हाथ में हथियार लेकर गांव के ही एक युवक कपिल को निशाना बनाने आए थे. कपिल थोड़े दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. कपिल पर जब हमला किया गया, तब कपिल अपनी जान बचाता हुआ एक घर में घुसा तो अज्ञात हमलावरों ने घर के दरवाजे पर फायरिंग की. इससे घर में मौजूद 5 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि बबली हत्याकांड में कपिल के खिलाफ मामला दर्ज है और इन दिनों वो जमानत पर बाहर आया है. इस बीच ये गैंगवॉर रुकने का नाम नहीं ले रही है. तीन हत्याएं पहले हो चुकी हैं.
पुलिस के लिए सिरदर्द बना गैंगवार
पुलिस इस गैंग पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. वहीं पुलिस के लिए भी इतने लंबे समय से चला आ रहा ये गैंगवार सिरदर्द बना हुआ है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी है.