सिरसा: मिनी बाईपास पर किसान संगठनों ने शनिवार को शहीदों की मिट्टी से भरी मटकियों को स्थापित किया था. स्थापित की गई इन मकटकियों को रात में शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. मटकियां स्थापित स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिली.
सुबह जब किसानों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध जताया. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम जयवीर यादव सिविल लाइन थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.
हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भैरूखेड़ा ने कहा कि देश भर में शहीद हुए किसानों की अलग-अलग कौनों से लाई गई मिट्टी से किसान चौक का पत्थर रखा गया था, उन्होंने कहा कि चौक को तोड़कर शहीदों का अपमान किया गया है. इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आज फिर से चौक का निर्माण किया जाएगा और यह चौक तोड़ने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर धरना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक शहीदों की मिट्टी का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वो धरने पर बैठे रहेंगे. धरना दे रहे किसानों की मांग है कि मटकी तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.