करनाल: सोमवार को करनाल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई के लड़के सिद्धार्थ को प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए नियुक्ति पत्र दिया. सिद्धार्थ ने अपनी स्वेच्छा से करनाल जिले में नौकरी ज्वाइन की है. सिद्धार्थ ने नियुक्ति पत्र पाकर पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद किया. सिद्धार्थ हरियाणा पुलिस में प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिला करनाल में ही अपनी ड्यूटी करेंगे.
सिद्धार्थ ने कम्प्यूटर साइंस से बीटेक और एलएलबी की हुई है. इसके अलावा उन्होंने कनाडा से लॉ एनफोर्समेंट की डिग्री भी की हुई है. आपको बता दें कि 19 जुलाई 2022 को डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह जिले के तावडू के गांव पचगावां में खनन माफिया को चेक करने गए थे. उसी समय चैकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने उनके उपर पत्थर से भरा हुआ डम्फर चढ़ा दिया और उनकी हत्या कर दी.
उस दौरान खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस द्वारा बारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. हरियाणा सरकार ने डीएसपी सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई को शहीद का दर्जा देने, आर्थिक सहायता के तौर पर परिवार को एक करोड़ रुपये देने व योग्यतानुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. इस दौरान सिद्धार्थ के चाचा अशोक कुमार विश्नोई भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह का बड़ा बयान, बोले- मुझे तो बृजभूषण शरण सिंह का चेहरा भी अच्छा नहीं लगता
सिद्धार्थ के चाचा अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा सरकार अपने सभी वादों पर खरी उतरी है. सिद्धार्थ के चाचा अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा सरकार अपने सभी वादों पर खरी उतरी है. सिद्धार्थ के चाचा अशोक ने कहा की जैसे सिद्धार्थ के पिता ने पूरी निष्ठा से अपनी अपनी ड्यूटी का कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण निछावर कर दिए थे. उसी तरह हमें पूरी उम्मीद है कि सिद्धार्थ भी अपने पिता की तरह पूरी निष्ठा से हरियाणा पुलिस में अपनी ड्यूटी करेगा.