करनाल: भारत जैसा देश जहां शादी को एक संस्कार माना जाता है. जहां शादी की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती है और शादी इतनी धूम-धाम से होती है कि आसपास के गांव भी देखते रह जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस का असर शादियों पर भी देखने को मिल रहा है. पहले तो प्रशासन की ओर से शादी की अनुमति नहीं मिल रही है और अगर मिल भी रही है तो सिर्फ चार-पांच लोगों की मौजूदगी में ही शादी की जा रही है.
करनाल के रहने वाले अरुण अपनी दुल्हन को घोड़ी की बजाए, मुंह पर मास्क और हाथ में सैनिटाइजर लिए पहुंचे. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सिर्फ 5 सदस्यों को ही प्रशासन ने विवाह में शामिल होने की अनुमति दी. ऐसे में अरुण अपनी दुल्हन को लेने सिर्फ चार लोगों के साथ पहुंचे.
ये भी पढ़िए: किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
सात फेरे दिलाने से पहले पंडित ने भी सबसे पहले दुल्हे और दुल्हन के हाथ सैनिटाइजर से शुद्ध कराए. जिसके बाद मंत्रोच्चारण शुरू किया गया है. दूल्हे अरुण ने बताया कि उनके मन में भी शादी को लेकर कई अरमान थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. कई दोस्त और परिवार वालों को शादी में शामिल होना था, लेकिन सिर्फ 5 लोगों को ही शादी में आने की अनुमति मिली.