करनाल: गुरुवार को उपायुक्त निशान्त यादव ने अनाज मंडी के आढ़तियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में किसी बात पर कोई समाधान नहीं निकला. जिसके चलते आढ़तियों की हड़ताल जारी रहेगी.
इस संबंध में उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि गेहूं की खरीद को लेकर पहले करनाल जिले में 23 के आस पास केंद्र बनते थे. लेकिन इस बार लॉक डाउन को देखते हुए किसानों को परेशानी ना हो, इसके चलते 162 गेंहू खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही साथ किसानों को मास्क और सैनिटाइजर दिए जाएंगे. वहीं लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि हमने शेल्टर होम में रहने वाले मजदूरों से भी बात की है.
अगर कोई मंडी में गेंहू की खरीद के वक्त काम करना चाहता है. तो उसे काम भी दिया जाएगा और उसके बदले में उचित मजदूरी भी दी जाएगी. साथ ही साथ उन किसानों के लिए बाद में एक दिन निर्धारित किया जाएगा. जिनकी जमीन यमुना नदी के उस पार पड़ती है. उसी दिन उनकी गेंहू की खरीद की जाएगी.
वहीं मंडी जिला प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि डीसी के साथ मीटिंग हुई. उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने उनकी एक शर्त नही मानी है. जो कि उनके खाते में पेमेंट डाली जाए न कि सीधा किसान को दी जाए. क्योंकि किसान और आढ़ती का हिसाब चलता रहता है.
ये भी पढ़ें- किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज