ETV Bharat / state

करनाल में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

Karnal Railway Station News: करनाल में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस फिलहाल व्यक्ति की पहचान में जुटी है.

Karnal Railway Station News
Karnal Railway Station News
author img

By

Published : May 15, 2023, 2:34 PM IST

करनाल: रेलवे स्टेशन पर आज सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का शव ट्रेन के इंजन में फंस गया, जिसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. इस एक्सीडेंट के चलते ट्रेन दिल्ली अमृतसर रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक खड़ी रही. करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजे के आस-पास एक व्यक्ति ट्रेन की चेपेट में आ गया. ट्रेन के आगे आते ही उसका सिर धड़ से अलग हो गया. मृतक व्यक्ति के पास से प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ है. कट्टे में कुछ कपड़े, मोबाइल चार्जर और अन्य सामान हैं. पुलिस अनुमान लगा रही है कि मृतक व्यक्ति कूड़ा बिनने का काम किया करता था.

ये भी पढ़ें- पानीपत: खेत से आवारा जानवर भगाने गए किसान की ट्रेन से कटकर मौत

फिलहाल मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस अधिकारी हवा सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह ही करीब 4 बजे बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति करनाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया है जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

इस एक्सीडेंट के बारे में आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है ताकि मृतक व्यक्ति की पहचान की जा सके. मृतक व्यक्ति का शव 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. अगर इस दौरान भी उसकी पहचान नहीं होती तो उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि नियमानुसार इस मामले में कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- Youth dies train track in Panipat: पानीपत में खुले में शौच करने गये प्रवासी मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत

करनाल: रेलवे स्टेशन पर आज सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का शव ट्रेन के इंजन में फंस गया, जिसको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. इस एक्सीडेंट के चलते ट्रेन दिल्ली अमृतसर रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक खड़ी रही. करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई. जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब 4 बजे के आस-पास एक व्यक्ति ट्रेन की चेपेट में आ गया. ट्रेन के आगे आते ही उसका सिर धड़ से अलग हो गया. मृतक व्यक्ति के पास से प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ है. कट्टे में कुछ कपड़े, मोबाइल चार्जर और अन्य सामान हैं. पुलिस अनुमान लगा रही है कि मृतक व्यक्ति कूड़ा बिनने का काम किया करता था.

ये भी पढ़ें- पानीपत: खेत से आवारा जानवर भगाने गए किसान की ट्रेन से कटकर मौत

फिलहाल मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी पुलिस अधिकारी हवा सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह ही करीब 4 बजे बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति करनाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया है जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

इस एक्सीडेंट के बारे में आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है ताकि मृतक व्यक्ति की पहचान की जा सके. मृतक व्यक्ति का शव 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. अगर इस दौरान भी उसकी पहचान नहीं होती तो उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि नियमानुसार इस मामले में कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- Youth dies train track in Panipat: पानीपत में खुले में शौच करने गये प्रवासी मजदूर की ट्रेन से कटकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.