करनाल: शहर के मुगल कनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. डॉयल 112 की टीम और क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त की, लेकिन पहचान नहीं हो (Unknown dead body found in Karnal) सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है. आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने के कारण हुई है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
डायल 112 पर तैनात बलवान चौहान ने बताया कि मुगल कनाल मार्केट करनाल (Mughal Canal Market Karnal) में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. मार्केट के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव की पहचान के लिए मार्केट में लोगों से पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है. आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने के कारण (Man died in cold in Karnal) हुई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मुगल कनाल में आस-पास मांगकर खाता था.
यह भी पढे़ं-Cyber Fraud in Rewari: अश्लील वीडियो बनाकर साइबर ठगों ने व्यापारी को लूटा
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले सीएसआरआई के पास करीब 82 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला था. आशंका जताई गई थी कि बुजुर्ग की मौत ठंड लगने के कारण हुई है. बीते सोमवार को मुगल कनाल में एक व्यक्ति का शव मिला है. इसमें भी ठंड से मौत की आशंका जताई जा (cold death in karnal) रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा की व्यक्ति की मौत का कारण क्या है.