कुरुक्षेत्र: ट्रिपल मर्डर मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश कुरुक्षेत्र के कुरडी थाना क्षेत्र के शांति नगर का रहने वाला है. पंजाब के पटियाला के रहने वाले संजीव कुमार की बड़ी बहन रीना की शादी साल 2018 में राकेश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही राकेश दहेज को लेकर रीना को परेशान करता रहता था. आखिरकार उसने पत्नी और दोनों बच्चों को मारकर बचने के लिए खुद भी खुदकुशी की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है.
कुरुक्षेत्र में ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को सफलता: पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को झांसा पुलिस को सूचना मिली थी कि शांतिनगर कुरडी गांव में एक व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की है. इसके साथ ही उसके घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे मृत पड़े हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम गांव में पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मौके पर ही पुलिस को दिए अपने बयान में संजीव कुमार निवासी ननहेडा थाना शंभू जिला पटियाला पंजाब ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी बड़ी बहन की शादी 3 मार्च 2018 को कुरुक्षेत्र के कुरडी थाना क्षेत्र के शांति नगर के रहने वाले राकेश कुमार के साथ हुई थी. उसकी बहन के 2 बच्चे थे. बड़ी लड़की करीब 4 साल की थी और छोटा लड़का करीब एक से डेढ़ साल का था. शादी के 3 साल बाद उसके जीजा राकेश कुमार अमेरिका जाने के लिए उसकी बहन को अपने मायके से पैसे लाने के लिये दबाव बनाने लगे थे. उनके पास पैसे देने की हैसियत नहीं है इसलिए उसकी बहन को परेशान करता था.
दहेज के पैसे न देने पर बहन और भांजी-भांजे की हत्या का आरोप: 7 दिसंबर 2023 को सुबह समय 7.30 बजे उसके चाचा राम भजन के पास उसके रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि उसकी भतीजी रीना और दोनों बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब है उन्हें इलाज के लिए कुरुक्षेत्र लेकर गए हैं. जिस पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ गांव शांति नगर कुरडी आकर देखा तो उसकी बहन रीना और उसके दोनों बच्चे मृत पड़े थे. इसी दौरान पता चला कि उसके जीजा राकेश कुमार ने भी अपने बचाव में खुदकुशी की कोशिश की है, जिसे इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र ले जाया गया है. उसने बताया कि उसके जीजा राकेश कुमार और उसके परिवार ने मिलकर दहेज के पैसे ना देने के कारण उसकी बहन रीना और उसके भांजी और भांजे को मौत के घाट उतार दिया है. रीना के भाई के बयान पर थाना झांसा में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. वहीं, मृतकों के पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया.
थाना झांसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक हरबंस लाल, पवन कुमार, हवलदार ऋषिपाल और सिपाही राजपाल की टीम ने ट्रिपल मर्डर के आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कुरुक्षेत्र जिले के कुरडी थाना क्षेत्र के शांति नगर का रहने वाला है. आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस की टीम आरोपी से गहनता में पूछताछ में जुटी है. - नरेश कुमार, पुलिस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में ट्रिपल मर्डर: पति ने पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतारा, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश
ये भी पढ़ें: करनाल सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल, ओवरटेक करते वक्त कार और टैक्टर-ट्रॉली में हुई टक्कर
ये भी पढ़ें: करनाल में ज्वैलर्स के घर 1 करोड़ की चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से डायमंड के गहने बरामद