ETV Bharat / state

करनाल में रोड एक्सीडेंट: पहले गांव में चाकू से हमला, फिर अस्पताल ले जाते समय ट्रक ने कुचला, सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत

हरियाणा के करनाल में दर्दनाक हादसा सामने आया है. असंध के बांसा गांव के एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. इससे पहले दो अन्य आरोपियों ने गांव में ही इनमें से एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसे उसके दो दोस्त बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक को कुचल दिया. तीनों आपस में दोस्त थे. (Karnal Road Accident)

Karnal Road Accident
करनाल में रोड एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 7:47 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. असंध कस्बे में एक बार फिर सड़क हादसे में युवकों की मौत का गंभीर मामला सामने आया है. बांसा गांव के तीन बाइक से अस्पताल जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि 2 युवकों ने मौके ही पर दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पहले चाकू से हमला, फिर ट्रक ने कुचला: मृतक युवक के परिजन परमजीत ने बताया कि उनके गांव में करीब 8:00 बजे उनके बेटे अजय का किसी युवक के साथ गांव में झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान युवकों ने अजय के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. अजय के चचेरे भाई वीरेंद्र को जैसे ही अजय के घायल होने की सूचना मिली तो वह गांव के एक अन्य पड़ोसी युवक के साथ मिलकर अजय को बाइक पर बिठाकर इलाज के लिए जुंडला लेकर जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह गांव की सड़क से असंध जुंडला रोड पर पहुंचा, इस दौरान उस मोड़ पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में अजय और एक तीसरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय का चचेरा भाई वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

छुट्टी पर घर आए युवक पर चाकू से हमला: अजय को चाकू लगने की सूचना मिलने के बाद उसके ही परिवार के दो युवक उसके पीछे-पीछे बाइक पर जा रहे थे, जिन्होंने उनको सड़क पर पड़े हुए देखा. इसके बाद उन्होंने वाहनों को रुकवा कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन रात होने के चलते किसी ने मदद नहीं की. वहीं, पास के ही खेत में बने हुए मकान के कुछ लोग रोड पर सैर कर रहे थे, तब उन्होंने तीनों को अस्पताल में पहुंचाया. अजय और तीसरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वीरेंद्र की सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई. डॉक्टर ने तीनों युवकों को मृत्यु घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान: मरने वाले तीनों युवकों की उम्र करीब 20-22 वर्ष है. मरने वालों में अजय और वीरेंद्र दोनों चचेरे भाई हैं, जबकि तीसरा युवक उनका पड़ोसी है. वीरेंद्र और अजय दोनों ही गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे. वीक ऑफ पर अपने घर आए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही दो युवकों के साथ अजय का झगड़ा हो गया, जिसमें दो युवकों ने अजय के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उसके बाद एक्सीडेंट में तीनों युवकों की मौत हो गई, जिसके चलते गांव में मातम पसरा हुआ है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही जुंडला पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंच गए. पुलिस की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया और तीनों युवकों के शव को भी कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है. आज (सोमवार, 18 दिसंबर को) पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, अजय को चाकू मारने वाले दोनों आरोपी युवक गांव से फरार हो चुके हैं. वहीं, जिस ट्रक ने इन तीनों युवकों को कुचला वह भी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस की टीम ट्रक चालक और दोनों आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार और रोमांच के कॉकटेल के चलते भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, युवती का बर्थडे सेलिब्रेट करने निकले थे

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फटने से दो मजदूरों की मौत, एक असम तो दूसरी बिहार की थी निवासी

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं. असंध कस्बे में एक बार फिर सड़क हादसे में युवकों की मौत का गंभीर मामला सामने आया है. बांसा गांव के तीन बाइक से अस्पताल जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि 2 युवकों ने मौके ही पर दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पहले चाकू से हमला, फिर ट्रक ने कुचला: मृतक युवक के परिजन परमजीत ने बताया कि उनके गांव में करीब 8:00 बजे उनके बेटे अजय का किसी युवक के साथ गांव में झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान युवकों ने अजय के ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. अजय के चचेरे भाई वीरेंद्र को जैसे ही अजय के घायल होने की सूचना मिली तो वह गांव के एक अन्य पड़ोसी युवक के साथ मिलकर अजय को बाइक पर बिठाकर इलाज के लिए जुंडला लेकर जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह गांव की सड़क से असंध जुंडला रोड पर पहुंचा, इस दौरान उस मोड़ पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में अजय और एक तीसरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय का चचेरा भाई वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

छुट्टी पर घर आए युवक पर चाकू से हमला: अजय को चाकू लगने की सूचना मिलने के बाद उसके ही परिवार के दो युवक उसके पीछे-पीछे बाइक पर जा रहे थे, जिन्होंने उनको सड़क पर पड़े हुए देखा. इसके बाद उन्होंने वाहनों को रुकवा कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन रात होने के चलते किसी ने मदद नहीं की. वहीं, पास के ही खेत में बने हुए मकान के कुछ लोग रोड पर सैर कर रहे थे, तब उन्होंने तीनों को अस्पताल में पहुंचाया. अजय और तीसरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वीरेंद्र की सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई. डॉक्टर ने तीनों युवकों को मृत्यु घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान: मरने वाले तीनों युवकों की उम्र करीब 20-22 वर्ष है. मरने वालों में अजय और वीरेंद्र दोनों चचेरे भाई हैं, जबकि तीसरा युवक उनका पड़ोसी है. वीरेंद्र और अजय दोनों ही गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे. वीक ऑफ पर अपने घर आए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही दो युवकों के साथ अजय का झगड़ा हो गया, जिसमें दो युवकों ने अजय के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. उसके बाद एक्सीडेंट में तीनों युवकों की मौत हो गई, जिसके चलते गांव में मातम पसरा हुआ है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही जुंडला पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी फौरन मौके पर पहुंच गए. पुलिस की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया और तीनों युवकों के शव को भी कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है. आज (सोमवार, 18 दिसंबर को) पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, अजय को चाकू मारने वाले दोनों आरोपी युवक गांव से फरार हो चुके हैं. वहीं, जिस ट्रक ने इन तीनों युवकों को कुचला वह भी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस की टीम ट्रक चालक और दोनों आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार और रोमांच के कॉकटेल के चलते भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, युवती का बर्थडे सेलिब्रेट करने निकले थे

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में ईंट भट्ठे पर पानी की टंकी फटने से दो मजदूरों की मौत, एक असम तो दूसरी बिहार की थी निवासी

Last Updated : Dec 18, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.