करनाल: करनाल पुलिस ने वाहन चोरी के अलग-अलग मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested four bike thieves In karnal) है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल चौदह बाइक बरामद की गई हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शुक्रवार को गुरजन्ट नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान कुल 9 वारदातों को अंजाम देने के बारे में कबूल कर लिया.
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपनी एक प्रेमिका को मंहगे गिफ्ट देकर खुश करना चाहता था. इसके लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था. आरोपी ने बताया कि वह और बाइक को चोरी करके इन्हें बेचने के लिए अपने घर ही सेल-परचेज का काम शुरू करने वाला था लेकिन समय रहते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने अपने बाकी के दोस्तों की भी जानकारी दे दी. आरोपी को शनिवार को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
पुलिस ने दूसरे आरोपी ताहिर उर्फ राहुल को चोरी की एक बाइक सहित कुंजपुरा रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी द्वारा थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से बाइक चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया. आरोपी के कब्जे से दोनों मामलों में चोरीशुदा दो बाइक बरामद की गई है. जांच में खुलासा हुआ की आरोपी एक आदतन अपराधी है और आरोपी के खिलाफ पहले भी मोटरसाईकिल चोरी के चार मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने तीसरे आरोपी गुरपीत उर्फ गोपी को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी द्वारा बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया. इन वारदातों में थाना इंद्री की दो वारदातें और थाना घरौंडा की एक वारदात शामिल है. आरोपी के कब्जे से तीनों मामलों की तीन मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. इसे मंगलपुर करनाल से काबू किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कुल चार वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया. आरोपी के कब्जे से चारों मामलों की चार बाइक बरामद की गई है. इस प्रकार चारों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल चौदह मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. जांच में खुलासा हुआ है कि काबू किया गया नाबालिग एक आदतन अपराधी है. पहले भी इसके खिलाफ महिला के कान की बाली स्नैचिंग करने का मामला दर्ज है.
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ज्यादातर स्पेलेंडर बाइक को निशाना बनाते थे. अरोपी रोजाना बिना पार्किंग वाले या भीड़भाड़ एरिया में खडे वाहन या बिना पार्किंग के ही एंकात जगह में खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे जिसके बाद आरोपी वाहन की रेकी करते थे. मौका पाकर बाइक में पुरानी चाबी या डुप्लीकेट चाबी लगाकर लॉक खोलकर या फिर लॉक खुली मोटरसाईकिलों का प्लग निकालकर उन्हें डायरेक्ट करके मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाते थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP