करनाल: उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने राज्य से लगी सीमाओं (liquor smuggling in karnal) पर चौकसी बढ़ा दी है. चुनावों को देखते हुए करनाल पुलिस ने शराब माफिया और गांजा तस्कर के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. ताकि हरियाणा के किसी भी क्षेत्र में यूपी से अवैध शराब और अपराधी प्रवेश ना कर पाये. हरियाणा में सुरक्षा इंतजाम पहले से ही चुस्त कर दिए गए हैं.
करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर में शराब की अवैध तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है. ताकि हरियाणा के किसी भी क्षेत्र से यूपी की शराब अवैध तरीके ना प्रवेश कर पाये. उन्होंने कहा कि इस संबंध में यूपी बॉर्डर से लगते जिलों शामली और सहारनपुर के पुलिस अधिकारियों व शराब ठेकेदारों से मंगलवार को मीटिंग की गई थी. शराब ठेकेदारों को विशेष ध्यान रखना होगा कि शराब की पेटी में कोई भी व्यक्ति शराब ना ले जा पाये, इसके लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें - यूपी चुनाव के मद्देनजर हरियाणा और यूपी पुलिस अधिकारियों की यमुनानगर में हुई बैठक
एसपी ने कहा कि अगले करीब डेढ़ महीने तक हमें इन हिदायतों का पालन करना होगा, इसके लिए सभी डिस्टलरी पर 24 घंटे डयूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये जाएंगे, ताकि वे वहां से आने-जाने वाली हर एक चीज पर निगाह रख सकें. स्टॉक व प्रोडक्शन रजिस्टर को चेक कर सकें. इसके लिए सभी फैक्ट्री मालिकों को प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करना होगा. इसके साथ ही होल सेलर्स के स्टॉक की वैरिफिकेशन भी किया जायेगा. वहीं इन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी और अधिकारियों की टीम गठित की जाएगी जोकि समय-समय पर इनकी जांच करेगी.
ये भी पढ़ें - यमुनानगर पुलिस ने मांगा लोगों का सहयोग, नशे के खिलाफ चलाएगी विशेष अभियान
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP