ETV Bharat / state

करनाल पुलिस की गिरफ्त में नकली ED अफसर, 20 लाख की ठगी के बाद से था फरार - करनाल राईम मिलर्स एसोसियेशन ठगी

करनाल पुलिस की सीआईए 2 टीम ने नकली ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी से 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से पैसों की बरामदगी नहीं हो पाई है.

karnal police arrested fake ed officer
करनाल पुलिस की गिरफ्त में नकली ED ऑफिसर
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:45 AM IST

करनालः पुलिस की सीआईए शाखा ने एक शातिर ठग को धर दबोचा है. इस ठग ने नकली ईडी अधिकारी बनकर चावल व्यापारी से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार पर कोर्ट में पेश किया है. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को शक है कि इससे पहले नकली अधिकारी बनकर व्यापारियों से हुई ठगी के मामले के तार इसी आरोपी से जुड़े हुए हैं.

व्यापारी से मांगे 20 लाख
मंगलवार को करनाल पुलिस की सीआईए 2 टीम ने नकली ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी से 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीआईए 2 इंचार्ज दीपक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी ने राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान से 20 लाख रूपये की मांग की है. इस ठग ने ठगी में अपने एक और साथी को भी शामिल कर लिया, ताकि ईडी विभाग की धौंस दिखा सके और व्यापारी को डरा सके.

करनाल पुलिस की गिरफ्त में नकली ED ऑफिसर

नकली समन देख उड़े होश
पुलिस के मुताबिक ठग ने व्यापारी से बैंकों की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की और नकली समन थमा दिया और बचने के लिए 20 लाख रुपए की मांग कर दी. जिसके बाद व्यापारी ने 20 लाख रुपए दे दिए लेकिन व्यापारी के होश तो तब उड़ गए जब उसको मालूम चला, ये समन भी नकली था,

ईडी का अधिकारी भी नकली था. पीड़ित व्यापारी ने इसकी सारी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नकली ईडी अधिकारी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और मंगलवार को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः कैथल में लॉ एंड ऑर्डर फेल! पहले 16 साल की नाबालिग और फिर 2 बच्चों की मां से रेप

नहीं हो पाई है पैसों की बरामदगी
हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से पैसों की बरामदगी नहीं हो पाई है, पुलिस ने इस ठग को 7 दिनों की रिमांड पर लिया है. अब इस रिमांड में पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करेगी.

साथ ही साथ ये पता करेगी कि इस ठग ने पैसे कहां छुपाए हैं. वहीं पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी ईडी का अधिकारी बनकर उनके पास आता है तो वो दिल्ली के विभाग में उसकी जानकारी दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

करनालः पुलिस की सीआईए शाखा ने एक शातिर ठग को धर दबोचा है. इस ठग ने नकली ईडी अधिकारी बनकर चावल व्यापारी से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार पर कोर्ट में पेश किया है. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को शक है कि इससे पहले नकली अधिकारी बनकर व्यापारियों से हुई ठगी के मामले के तार इसी आरोपी से जुड़े हुए हैं.

व्यापारी से मांगे 20 लाख
मंगलवार को करनाल पुलिस की सीआईए 2 टीम ने नकली ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी से 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीआईए 2 इंचार्ज दीपक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी ने राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान से 20 लाख रूपये की मांग की है. इस ठग ने ठगी में अपने एक और साथी को भी शामिल कर लिया, ताकि ईडी विभाग की धौंस दिखा सके और व्यापारी को डरा सके.

करनाल पुलिस की गिरफ्त में नकली ED ऑफिसर

नकली समन देख उड़े होश
पुलिस के मुताबिक ठग ने व्यापारी से बैंकों की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की और नकली समन थमा दिया और बचने के लिए 20 लाख रुपए की मांग कर दी. जिसके बाद व्यापारी ने 20 लाख रुपए दे दिए लेकिन व्यापारी के होश तो तब उड़ गए जब उसको मालूम चला, ये समन भी नकली था,

ईडी का अधिकारी भी नकली था. पीड़ित व्यापारी ने इसकी सारी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नकली ईडी अधिकारी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और मंगलवार को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः कैथल में लॉ एंड ऑर्डर फेल! पहले 16 साल की नाबालिग और फिर 2 बच्चों की मां से रेप

नहीं हो पाई है पैसों की बरामदगी
हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से पैसों की बरामदगी नहीं हो पाई है, पुलिस ने इस ठग को 7 दिनों की रिमांड पर लिया है. अब इस रिमांड में पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करेगी.

साथ ही साथ ये पता करेगी कि इस ठग ने पैसे कहां छुपाए हैं. वहीं पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी ईडी का अधिकारी बनकर उनके पास आता है तो वो दिल्ली के विभाग में उसकी जानकारी दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Intro:
करनाल पुलिस की CIA -2 शाखा ने एक शातिर ठग को धर दबोचा है , जिसने चावल व्यापारी से नकली ED का अधिकारी बनकर नकली समन दिया और 20 लाख की ठगी कर ली ।

Body:
ये है ठग, शातिर ठग , जिसने ठग लिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान को, और ठगी की रकम 1-2 लाख रुपए नहीं, पूरे 20 लाख , जी हां 20 लाख रुपए । इस ठग ने ठगी का जो तरीका अपनाया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, दंग रह जाएंगे, सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, ये ठग जनाब बन गए ED विभाग के बड़े अधिकारी। ED विभाग के अधिकारी बनकर ये पहुंच गए, राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान के पास।
इस ठग ने इस ठगी में अपने एक और साथी को भी शामिल कर लिया, ताकि ED विभाग की धौंस दिखा सके, व्यापारी को डरा सके। व्यापारी से बैंकों की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की और नकली समन थमा दिया और बचने के लिए 20 लाख रुपए की मांग कर दी। जिसके बाद व्यापारी ने 20 लाख रुपए दे दिए, पर व्यापारी के होश तो तब उड़ गए जब उसको मालूम चला, ये समन भी नकली था, ED का अधिकारी भी नकली था।ED विभाग का ये नकली अधिकारी ठगी करके पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था, पर वो ये भूल गया था कि कानून के हाथ लंबे होते थे, उनसे बचा नहीं जा सकता। पीड़ित व्यापारी ने इसकी सारी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने इस नकली ED अधिकारी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और फिर दबोच लिया इस नकली ED अधिकारी को ।

Conclusion:
हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से पैसों की बरामदगी नहीं हो पाई है, पुलिस ने इस ठग को 7 दिनों की रिमांड पर लिया है, अब इस रिमांड में पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करेगी, साथ ही साथ ये पता करेगी की इस ठग ने पैसे कहां छुपाए हैं। लेकिन व्यापारियों को भी सतर्क रहने की ज़रूरत है कि कोई भी ED का अधिकारी बनकर उनके पास आता है तो वो दिल्ली के ED विभाग में उसकी जानकारी दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

बाइट - दीपक, CIA -2, इंचार्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.