करनालः पुलिस की सीआईए शाखा ने एक शातिर ठग को धर दबोचा है. इस ठग ने नकली ईडी अधिकारी बनकर चावल व्यापारी से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार पर कोर्ट में पेश किया है. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को शक है कि इससे पहले नकली अधिकारी बनकर व्यापारियों से हुई ठगी के मामले के तार इसी आरोपी से जुड़े हुए हैं.
व्यापारी से मांगे 20 लाख
मंगलवार को करनाल पुलिस की सीआईए 2 टीम ने नकली ईडी अधिकारी बनकर व्यापारी से 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीआईए 2 इंचार्ज दीपक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी ने राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान से 20 लाख रूपये की मांग की है. इस ठग ने ठगी में अपने एक और साथी को भी शामिल कर लिया, ताकि ईडी विभाग की धौंस दिखा सके और व्यापारी को डरा सके.
नकली समन देख उड़े होश
पुलिस के मुताबिक ठग ने व्यापारी से बैंकों की ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ की और नकली समन थमा दिया और बचने के लिए 20 लाख रुपए की मांग कर दी. जिसके बाद व्यापारी ने 20 लाख रुपए दे दिए लेकिन व्यापारी के होश तो तब उड़ गए जब उसको मालूम चला, ये समन भी नकली था,
ईडी का अधिकारी भी नकली था. पीड़ित व्यापारी ने इसकी सारी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नकली ईडी अधिकारी को पकड़ने के लिए टीम बनाई और मंगलवार को धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः कैथल में लॉ एंड ऑर्डर फेल! पहले 16 साल की नाबालिग और फिर 2 बच्चों की मां से रेप
नहीं हो पाई है पैसों की बरामदगी
हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से पैसों की बरामदगी नहीं हो पाई है, पुलिस ने इस ठग को 7 दिनों की रिमांड पर लिया है. अब इस रिमांड में पुलिस दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करेगी.
साथ ही साथ ये पता करेगी कि इस ठग ने पैसे कहां छुपाए हैं. वहीं पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी ईडी का अधिकारी बनकर उनके पास आता है तो वो दिल्ली के विभाग में उसकी जानकारी दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.